Get App

Tata Motors PV पर ब्रोकरेजेज भी बेयरेश, साइबर हमले की आंच में 7% झुलसे शेयर

Tata Motors PV Shares: टाटा ग्रुप की पैसेंजर वेईकल्स कंपनी टाटा मोटर्स पीवी के शेयरों में आज बिकवाली की भारी आंधी आई और यह धड़ाम हो गया। सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे पर निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। जानिए इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव क्यों आया और आगे इसकी चाल को लेकर ब्रोकरेज फर्मों का क्या कहना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 4:27 PM
Tata Motors PV पर ब्रोकरेजेज भी बेयरेश, साइबर हमले की आंच में 7% झुलसे शेयर
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने Tata Motors PV को ₹300 के टारगेट प्राइस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

Tata Motors PV Shares: जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) को साइबर अटैक के हमले से इतना करारा झटका लगा कि इसकी पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स (Tata Motors PV) को स्टॉक मार्केट तक इसकी आंच महसूस हुई। सितंबर तिमाही के कमजोर कारोबार नतीजे, साइबर हमले के आशंका से अधिक झटके और पूरे साल के मार्जिन गाइडेंस में भारी कटौती पर आज इसके शेयर 7% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर पूरी तरह संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.83% की गिरावट के साथ ₹372.70 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.26% टूटकर ₹363.15 तक आ गया था।

क्या कहना है ब्रोकरेज फर्मों का?

Jefferies

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टाटा मोटर्स पीवी को ₹300 के टारगेट प्राइस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। जेफरीज़ का अनुमान है कि साइबर हमले का असर तीसरी तिमाही तक जारी रहेगा और स्थिति सामान्य होने की संभावना चौथी तिमाही से ही है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जगुआर लैंड रोवर प्रतिस्पर्धा, बीईवी ट्रांजिशन के दबाव, चीन के कंजम्प्शन टैक्स, भारी डिस्काउंट और पुराने मॉडल जैसी चुनौतियों से जूझ रही है। जेफरीज का कहना है कि भारतीय पैसेंजर वेईकल्स पर निर्भरता जगुआर लैंड रोवर की कमजोरी का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

Goldman Sachs

सब समाचार

+ और भी पढ़ें