Tata Motors PV Shares: जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) को साइबर अटैक के हमले से इतना करारा झटका लगा कि इसकी पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स (Tata Motors PV) को स्टॉक मार्केट तक इसकी आंच महसूस हुई। सितंबर तिमाही के कमजोर कारोबार नतीजे, साइबर हमले के आशंका से अधिक झटके और पूरे साल के मार्जिन गाइडेंस में भारी कटौती पर आज इसके शेयर 7% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर पूरी तरह संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.83% की गिरावट के साथ ₹372.70 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.26% टूटकर ₹363.15 तक आ गया था।
