बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के CIO मिहिर वोरा का कहना है कि बाजार में वौलेटिलिटी आगे भी जारी रह सकती है । बाजार में टैरिफ का आफ्टरशॉक जारी रह सकता है। क्योंकि RECIPROCAL TARRIF पर 90 दिन की रोक के बाद भी काफी सारे काउंटर नेगोशिएशन होंगे। यहीं वजह है कि बाजार में शॉर्ट टर्म में वौलेटिलिटी (उतार-चढ़ाव) जरुर रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि बॉन्ड मार्केट में गिरावट के बाद यूएस ने RECIPROCAL TARRIF पर 90 दिन की रोक लगाने का फैसला किया। ये फैसला यह बताता है कि ट्रंप टैरिफ वार को लेकर कोई फैसला जल्द करेंगे वह शायद इसके लिए 90 दिनों का इंतजार भी ना करें। साफ बात है कि यूएस अगर अपनी फिस्कल डेफिसिट नहीं घटाएगा तो बॉन्ड प्राइसिंग में प्रॉब्लम होगी। यूएस में महंगाई की आशंका बढ़ती जा रही है। उसके बाद भी ट्रंप ने टैक्स में कटौती की है, लेकिन फिस्कल डेफिसिट घटाने की बाद नहीं की। अगर ऐसा रहा तो बॉन्ड यील्ड ऊपर रहेंगे और अमेरिकी को फ्यूचर में और तकलीफ होगी।