Stock market : भारत के शेयर बाजार में तीन सत्रों से गिरावट जारी है और सोमवार से निफ्टी में करीब 600 अंकों की गिरावट आई है। आज रात में होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति घोषणा से पहले तेज उछाल के बाद सतर्क निवेशकों ने मुनाफावसूली की। नवंबर के आखिर के निचले स्तर से 6.1 फीसदी की तेज उछाल दर्ज करने के बाद शुक्रवार की क्लोजिंग से अब एनएसई निफ्टी में 2.5 फीसदी की गिरावट आई है।