बाजार में तेजी का मोमेंटम का कायम है। निफ्टी 25500 के पार निकल गया है। वहीं बैंक निफ्टी ने एक बार नया HIGH बना दिया है। तेजी के बाजार में अब किन सेक्टर्स पर फोकस करें? इस पर बात करते हुए हैं AXIS SECURITIES के CIO नवीन कुलकर्णी का कहना है कि कंपनियों के नतीजों पर अब बाजार की नजर रहेगी। बाजार ट्रेड और सेक्टर आउटलुक क्रिटिकल रह सकता है। वैल्यू के लिहाज से बाजार में कंफर्ट कम हुआ है, ओवरसोल्ड बाजार का पूरी तरह से निकल चुका है।
