Credit Cards

PSUs Stock: सरकारी शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, जानें कौन से शेयर हैं पसंदीदा स्टॉक

PSUs Stock: सरकारी शेयरों में लगातार तेजी जारी है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) सरकारी शेयरों पर बुलिश हैं। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि कोविड के बाद से PSUs का ट्रेंड बदला है। PSUs में धीमी ग्रोथ और कर्ज की चिंता दूर हुई। मजबूत मुनाफा और वैल्यू क्रिएशन पर फोकस बना हुआ है

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकर्स का मानना है कि FY25-27 में मुनाफे में 10% CAGR ग्रोथ संभव है। BFSI, ऑयल & गैस से ग्रोथ मिलेगी।

PSUs  Stock: सरकारी शेयरों में लगातार तेजी जारी है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) सरकारी शेयरों पर बुलिश हैं। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि कोविड के बाद से PSUs का ट्रेंड बदला है। PSUs में धीमी ग्रोथ और कर्ज की चिंता दूर हुई। मजबूत मुनाफा और वैल्यू क्रिएशन पर फोकस बना हुआ है। PSUs लॉन्ग टर्म इक्विटी पोर्टफोलियो का हिस्सा बने। कई PSUs अभी भी शिखर से दूर है। बैंकिंग, डिफेंस और पावर में आगे बेहतर ग्रोथ संभव है।

ब्रोकर्स का मानना है कि FY25-27 में मुनाफे में 10% CAGR ग्रोथ संभव है। BFSI, ऑयल & गैस से ग्रोथ मिलेगी। लॉजिस्टिक, कैप गुड्स, मेटल्स भी अच्छा करेंगे।

बता दें कि BSE PSU इंडेक्स क मार्केट कैप शिखर से दूर है। इंडेक्स ऑल टाइम हाई से 14% दूर है। FY25 में सुस्त नतीजों से मार्केट कैप में कमी आई।


MOFSL की PSUs पसंद

मोतीलाल ओसवाल को सरकारी शेयरों में SBI, HAL, BEL, POWER GRID और COAL INDIA का शेयर पसंद है। ब्रोकरेज फर्म ने इन शेयरों को अपनी पसंदीदा शेयरों में जगह दी है।

कैसी है शेयरों की परफॉर्मेंस

शेयर की चाल पर नजर डालें HAL का शेयर 15.30 रुपये यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 4808 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। 17 एनालिस्टों में 8 एनालिस्टों ने स्टॉक में खरीद की राय दी है जबकि 5 एनालिस्टों ने आउटपरफॉर्म की राय दी। जबकि 2 ने होल्ड , 1 ने बिकवाली की राय दी है। स्टॉक का 52 वीक हाई 5674.75 रुपये पर है जबकि 3046.05 रुपये पर है।

Bharat Electronics का शेयर 4.05 रुपये यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 410 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। 1 हफ्ते में यह शेयर 2.91 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 महीने में 6.63 फीसदी चढ़ा है जबकि जनवरी 2025 से अब तक 39.93 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

वहीं SBI का शेयर 3.35  रुपये यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 797 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। Power Grid Corporation of India का  शेयर 3.00  रुपये यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 293.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा।

Texmaco Rail Share Price: एक ऑर्डर से सरपट दौड़ा शेयर, 6% का दिखा उछाल, क्या हैं निवेश के लिए हैं बेहतर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।