Credit Cards

Market Views: धीमी हो रही आईटी में ग्रोथ की रफ्तार, इन सेक्टर में आगे दिखेगी बेहतर ग्रोथ

Market Views: आदित्य सूद ने कहा कि हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां हमें काफी पसंद है। इस सेक्टर में अगर अच्छी कंपनी को खरीदें तो यह सेगमेंट काफी अच्छा रिटर्न देगा। इस सेक्टर में काफी सारे वैल्यू पिक्स यहां मौजूद है।

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
आदित्य सूद ने कहा कि आईटी सेक्टर में ग्रोथ स्लोडाउन हो रहा है। हालांकि ल़ार्जकैप आईटी वैल्यूएशन बेहतर हुए है।

Market View: बाजार में तेजी का मोमेंटम बढ़ गया है। निफ्टी 25300 के ऊपर निकल गया है। इस बाजार ऐसे बाजार किन सेक्टर्स पर दांव लगाना चाहिए। जहां मुनाफा बन सकें। इसी पर सीएनबीसी-आवाज से चर्चा करते हुए INCRED ASSET MANAGEMENT के फंड मैनेजर आदित्य सूद ने कहा कि आईटी सेक्टर में ग्रोथ स्लोडाउन हो रहा है। हालांकि ल़ार्जकैप आईटी वैल्यूएशन बेहतर हुए है। AI को लेकर आईटी सर्विसेस कंपनी में कैपिटल एलोकेशन कैसे होता है यह देखना होगा। क्योंकि बीते 10 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि आईटी कंपनियां निफ्टी के जैसे PE पर ट्रेड कर रही हैं- उदाहरण के तौर पर टीसीएस का शेयर। आईटी कंपनियों की डिविडेंड यील्ड काफी अच्छी है।

लगातार बढ़ रही व्हाइट गुड्स की कंज्मशन

व्हाइट गुड्स सेगमेंट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि व्हाइट गुड्स की कंज्मशन लगातार बढ़ रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल लास्ट 5 साल पहले इन सेक्टर के शेयर काफी महंगे थे और ये आज भी महंगे है। आज भी Voltas, Blue Star, Whirlpool जैसे कंपनियों के शेयरों का PE Ratio 50-60 के बीच में है। LG का आईपीओ बहुत ही रिजनेबल प्राइस है। ROE भी काफी अच्छा है। ग्लोबल सप्लाई चैन के कारण भी कंपनी को फायदा मिलता है। LG का आईपीओ काफी अच्छे वैल्यूएशन पर आ रहा है। इस सेक्टर में LG काफी अच्छा मौका है।


हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां बेहतर

रियल सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां हमें काफी पसंद है। इस सेक्टर में अगर अच्छी कंपनी को खरीदें तो यह सेगमेंट काफी अच्छा रिटर्न देगा। इस सेक्टर में काफी सारे वैल्यू पिक्स यहां मौजूद है। रियल सेक्टर सिक्लिकल हैं। आज के समय में हम रियल एस्टेट का प्राइसिंग और बढ़ता नहीं दिख रहा है। रियल एस्टेट सेक्टर में टाइमवाइस करेक्शन हमेंशा देखा गया है।

Market This week: FII की खरीदारी से बाजार में दूसरे सप्ताह भी जारी रही तेजी जारी, कैपिटल मार्केट, आईटी शेयर चमके

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।