बाजार की मौजूदा तेजी कितनी टिकाऊ है। क्या बाजार का बुरा दौर खत्म होता दिख रहा है? और अब किन सेक्टर्स में ज्यादा दम दिख सकता है? इन सभी पर सीएनबीसी-आवाज से चर्चा करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा कि बाजार आगे चलकर साइडवेज मोमेंटम (सीमित दायरा) दिखा सकता है। इन्वेस्टर्स इस बाजार में सिलेक्टिव होकर चल रहे है। जिन शेयरों में अच्छी ग्रोथ दिखाई दे उनमें निवेश करने की सलाह होगी। फिलहाल बाजार में ज्यादा तेजी की उम्मीद ना करें।
