Market Views: बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए KOTAK MAHINDRA AMC के CIO EQUITY हर्षा उपाध्याय ने कहा कि बाजार में थोड़ा सेटीमेंट सुधरा है। बाजार यूएस टैरिफ और अर्निंग में नरमी की मार झेल रहा है। इन दोनों ही मुद्दे में भले ही बाजार को ज्यादा उम्मीदें नजर ना आई हो, लेकिन जीएसटी दरों में कटौती, महंगाई आंकड़ों में नरमी, मॉनिटरी पॉलिसी का सपोर्ट और कंज्मशन में सुधार की उम्मीदों के बीच बाजार यहां से कंपनियों के नतीजे अच्छे आने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि काफी सारी नकारात्मक खबरों के बीच बाजार ने सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। ऐसे में अर्निंग को लेकर या टैरिफ को लेकर कोई भी सकारात्मक खबर बाजार के लिए बेहतर होगी। ऐसे में मौजूदा समय में बाजार में ज्यादा नेगिटिव होकर चलना भी सहीं नहीं है।