Get App

Market Views: बाजार में अब निगेटिव रहने की जरुरत नहीं, लंबी अवधि में ऑटो में बनेगा पैसा

हर्षा उपाध्याय ने कहा कि बाजार में थोड़ा सेटीमेंट सुधरा है। बाजार यूएस टैरिफ और अर्निंग में नरमी की मार झेल रहा है। इन दोनों ही मुद्दे में भले ही बाजार को ज्यादा उम्मीदें नजर ना आई हो, लेकिन जीएसटी दरों में कटौती, महंगाई आंकड़ों में नरमी, मॉनिटरी पॉलिसी का सपोर्ट और कंज्मशन में सुधार की उम्मीदों के बीच बाजार यहां से कंपनियों के नतीजे अच्छे आने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 8:09 AM
Market Views: बाजार में अब निगेटिव रहने की जरुरत नहीं, लंबी अवधि में ऑटो में बनेगा पैसा
पोर्टफोलियों में डिफेंस सेक्टर अभी भी बरकरार है। इस सेक्टर पर अभी भी हमारा ओवरवेट नजरिया बना हुआ है।

Market Views: बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए KOTAK MAHINDRA AMC के CIO EQUITY हर्षा उपाध्याय ने कहा कि बाजार में थोड़ा सेटीमेंट सुधरा है। बाजार यूएस टैरिफ और अर्निंग में नरमी की मार झेल रहा है। इन दोनों ही मुद्दे में भले ही बाजार को ज्यादा उम्मीदें नजर ना आई हो, लेकिन जीएसटी दरों में कटौती, महंगाई आंकड़ों में नरमी, मॉनिटरी पॉलिसी का सपोर्ट और कंज्मशन में सुधार की उम्मीदों के बीच बाजार यहां से कंपनियों के नतीजे अच्छे आने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि काफी सारी नकारात्मक खबरों के बीच बाजार ने सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। ऐसे में अर्निंग को लेकर या टैरिफ को लेकर कोई भी सकारात्मक खबर बाजार के लिए बेहतर होगी। ऐसे में मौजूदा समय में बाजार में ज्यादा नेगिटिव होकर चलना भी सहीं नहीं है।

लंबी अवधि में ऑटो में बनेगा पैसा

ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए हर्षा उपाध्याय ने कहा कि अगर कोई ट्रेडर के हिसाब से देखें तो शॉर्ट टर्म के लिए इस सेक्टर में काफी कुछ डिस्काउंट हो चुका है, लेकिन आप निवेशक के तौर पर अगले 3-5 सालों के लिए इस सेक्टर को देख रहे है तो जीएसटी का बूस्ट इस सेक्टर को मिलेगा। मिडियम टू लॉन्ग टर्म में ये सेक्टर अच्छा रिटर्न देता नजर आएगा। वहीं शॉर्ट टर्म में थोड़ी करेक्शन की संभावना नजर आ रही है।

मेटल सेक्टर में नई बाईंग की संभावना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें