मार्केट फंडामेंटल पर बात करते हुए PADIGREE ADVISORY के फाउंडर दिलीप भट्ट ने कहा कि अगले 3-5 हफ्ते या कहें तो मार्च के अंत तक बाजार वोलेटाइल रहेगा। बाजार में स्टेबिलिटी शायद नहीं रहेगी। तीसरी तमाही के नतीजे और मैनेजमेंट की कमेंट्री बहुत अच्छी नहीं रही है। ग्लोबल फैक्टर भी अनिश्चितता पैदा कर रहे हैं। बाजार में गिरावट में खरीदारी के मौके मिलेंगे। ये बाजार अब स्टॉक पिकर मार्केट हो गया है। इसमें बहुत सोच समझ कर क्ववालिटी शेयरों में ही दांव लगाने की सलाह रहेगी। मार्केट में जो ओवरऑल सुस्ती देखने को मिल रही है। उसकी वजह से निफ्टी के ईपीएस में भी नरमी रहने की उम्मीद है।
