Get App

बाजार की नजर MSCI पर टिकी, कल बाजार बंद होने के बाद रीबैलेंसिंग का हो सकता है एलान

इस रीबैलेंसिंग प्रैक्टिस में HDFC बैंक में MSCI खरीदारी हो सकती है। नवंबर रिव्यू में खरीदारी का एलान हो सकता है। HDFC बैंक में FII के निवेश के लिए हेडरूम बाकी है। 20 फीसदी की जगह अब 24.97 फीसदी FII निवेश की जगह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 2:40 PM
बाजार की नजर MSCI पर टिकी, कल बाजार बंद होने के बाद रीबैलेंसिंग का हो सकता है एलान
इस रीबैलेंसिंग प्रैक्टिस में BSE, वोल्टास, अदाणी एनर्जी, एल्केम, ओबरॉय रियल्टी और कल्याण ज्वेलर्स में भी तगड़ा निवेश आ सकता है

बाजार की नजर MSCI पर भी टिकी है जहां कल बाजार बंद होने के बाद रीबैलेंसिंग का एलान हो सकता है। इसमें बड़ा एलान HDFC BANK को लेकर आ सकता है। क्या है पूरा अपडेट ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि MSCI रीबैलेंसिंग कल है। कल बाजार बंद होने के बाद एलान संभव है। इसके तहत होने वाले बदलाव 26 नवंबर से लागू हो सकते हैं।

 HDFC बैंक में सकती है 15,000 करोड़ रुपए की खरीदारी

इस रीबैलेंसिंग प्रैक्टिस में HDFC बैंक में MSCI खरीदारी हो सकती है। नवंबर रिव्यू में खरीदारी का एलान हो सकता है। HDFC बैंक में FII के निवेश के लिए हेडरूम बाकी है। 20 फीसदी की जगह अब 24.97 फीसदी FII निवेश की जगह है। ताजा शेयरहोल्डिंग के हिसाब से FII वेटेज बढ़ सकता है। ब्रोकरेजेज के हिसाब से HDFC बैंक में 1.8 अरब डॉलर का निवेश संभव है। यानी HDFC बैंक में 15,000 करोड़ रुपए का निवेश हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें