बाजार की नजर MSCI पर भी टिकी है जहां कल बाजार बंद होने के बाद रीबैलेंसिंग का एलान हो सकता है। इसमें बड़ा एलान HDFC BANK को लेकर आ सकता है। क्या है पूरा अपडेट ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि MSCI रीबैलेंसिंग कल है। कल बाजार बंद होने के बाद एलान संभव है। इसके तहत होने वाले बदलाव 26 नवंबर से लागू हो सकते हैं।
