Credit Cards

मिले-जुले मैक्रो आंकड़ों के बीच बाजार में गिरावट, FII की बिकवाली ने बनाया दबाव

बीते हफ्ते एफआईआई ने भारतीय इक्विटी बाजार में 9,941.71 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 7,030.96 करोड़ रुपये की खरीदारी की

अपडेटेड Oct 15, 2022 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement
बीएसई सेंसेक्स पर नजर डालें तो Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली ।

पिछले हफ्ते के अच्छे बाउस के बाद 14 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव आता दिखा। अमेरिका के महंगाई आंकड़े उम्मीद से अधिक स्तर पर रहें। यूएस मिनट्स से भी कोई बड़ी राहत नहीं मिली। इसके अलावा भारत में खुदरा महंगाई 5 महीने के हाई पर चली गई जबकि आईआईपी 18 महीने के निचले स्तर पर आ गई। इन सब खबरों ने बाजार का मूड़ खराब कर दिया। हालांकि भारत में थोक महंगाई मे गिरावट, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और ग्लोबल मार्केट में आई रीलिफ रैली से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला।

14 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में सेसेंक्स 271.32 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 57,919.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 128.95 अंक यानी 0.74 फीसदी टूटकर 17,185.7 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि अक्टूबर महीने में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में 0.86 फीसदी और 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

बीते हफ्ते बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। Adani Power, PB Fintech, Samvardhana Motherson International, Indian Hotels Company, Biocon, Max Financial Services, Ashok Leyland, JSW Energy, Delhivery, Vodafone Idea, Hindustan Petroleum Corporation, ACC, 3M India, The Ramco Cements, Abbott India, Bharat Electronics और Zee Entertainment Enterprises में 5-10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।


इसी तरह बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 2.2 फीसदी टूटकर बंद हुआ। Ruby Mills, India Cements, Suzlon Energy, Future Lifestyle Fashions, Power Mech Projects, J Kumar Infraprojects, Welspun Corp, Vakrangee, Punjab Chemicals & Crop Protection और Timex Group India में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। जबकि दूसरी तरफ Atul Auto, Gayatri Projects, Jindal Drilling Industries, Garden Reach Shipbuilders & Engineers, EKI Energy Services, Black Box, Ugar Sugar Works, Pennar Industries और JMC Projects (India) में 15-30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स में बीते हफ्ते 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। Adani Wilmar, Zomato, Adani Green Energy, Wipro, Adani Transmission, Havells India, Nykaa, United Spirits, Indus Towers और SBI Life Insurance Company में 5-13 फीसदी टूटे है।

बीएसई सेंसेक्स पर नजर डालें तो Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली ।(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)उसके बाद Wipro, Bharti Airtel और Asian Paints का नंबर रहा। दूसरी तरफ Axis Bank, HCL Technologies और Tata Consultancy Service के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।

बीते हफ्ते एफआईआई ने भारतीय इक्विटी बाजार में 9,941.71 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 7,030.96 करोड़ रुपये की खरीदारी की। अक्टूबर महीने में अब तक एफआईआई ने भारतीय बाजार में 9,978.26 करोड़ रुपये की बिकवाली की है जबकि डीआईआई ने 8,055.05 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपये में और गिरावट देखने को मिली और इसने 82.69 का नया रिकॉर्ड लो बनाया। 14 अक्टूबर को डॉलर मुकाबले रुपया 7 अक्टूबर की 82.32 की क्लोजिंग के मुकाबले 82.36 केस्तर पर बंद हुआ।

अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बीते हफ्ते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4.2 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 3.6 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स में 3 फीसद की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- Zee के शेयरहोल्डर्स ने सोनी के साथ मर्जर को दी मंजूरी, जानिए पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।