बीते हफ्ते एफआईआई की तरफ से भारतीय बाजार को सपोर्ट जारी रहा। विदेशी निवेशको ने इस अवधि में भारतीय इक्विटी मार्केट में 1,305.54 करोड़ रुपये की खरीदारी की
02 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार सपाट बंद हुए। यूरोजोन और जापान में बढ़ती महंगाई और यूएस फेड की तरफ से मौद्रिक नीतियों में कड़ाई जारी रहने के संकेत के बीच पिछले हफ्ते बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दूसरी तरफ बेहतर मैक्रो आंकड़ों और एफआईआई की तरफ से लौटी खरीदारी के चलते बाजार को निचले स्तरों से सपोर्ट मिला।
बीते हफ्ते सेंसेक्स 30.54 अंक की गिरावट के साथ 58,803.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19.4 अंक की गिरावट के साथ 17539.4 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। इस बढ़त में Tata Teleservices (Maharashtra), Best Agrolife, Reliance Power, Fineotex Chemical, DB Realty, Sasta Sundar Venture का योगदान रहा। वहीं दूसरी तरफ Future Lifestyle Fashions, RSWM, Future Retail, Future Enterprises, Hinduja Global Solutions, Deepak Fertilizers, Nath Bio-Genes में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स पर नजर डालें तो 2 सितंबर 2022 को खत्म हुए हफ्ते में मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। इस बढ़त में JSW Energy, Ashok Leyland, NHPC, Gland Pharma, TVS Motor Company, SJVN और Adani Power का सबसे ज्यादा योगदान रहा। वहीं दूसरी तरफ IDBI Bank, Nippon Life India Asset Management, Container Corporation of India, Crompton Greaves Consumer Electrical, Mphasis, New India Assurance Company मिडकैप के सबसे बड़े लूजर रहे।
वहीं दूसरी बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स बीते हफ्ते सपाट बंद हुआ। Pidilite Industries, Adani Enterprises, Bajaj Finserv, Adani Total Gas, Havells India और DLF लॉर्जकैप के टॉप गेनर रहे। वहीं Hindalco Industries, PB Fintech, Shree Cements, Vedanta, Infosys लॉर्जकैप के टॉप लूजर रहे।
बीते हफ्ते सेंसेक्स की चाल पर नजर डालें तो मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी गिरावट Reliance Industries में देखने को मिली। उसके बाद ata Consultancy Services, Infosys और HCL Technologies का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Bajaj Finserv, ITC और HDFC Bank में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिला।
अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो 02 सितंबर 2022 को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी और बीएसई मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वही दूसरी तरफ बीएसई के टेलीकॉम इंडेक्स में 4 फीसदी , रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
बीते हफ्ते एफआईआई की तरफ से भारतीय बाजार को सपोर्ट जारी रहा। विदेशी निवेशको ने इस अवधि में भारतीय इक्विटी मार्केट में 1,305.54 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं दूसरी तरफ डीआईआई से 230.25 करोड़ रुपये की बिकवाली की। अगस्त महीने में एफआईआई ने भारतीय इक्विटी बाजार में 22,025.62 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने 7,068.63 करोड़ रुपये की बिकवाली की।
बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपये की क्लोजिंग मामूली बढ़त के साथ हुई । 02 सितंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.80 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं 26 अगस्त को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.87 के स्तर पर बंद हुआ था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)