Martial Law Stock Market Impact: FIIs का पैसा भारत में आएगा? अपने अच्छे शेयरों को पकड़कर बैठें निवेशक

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि आखिरकार, FIIs का पैसा भारत में आएगा। जितनी बिकवाली हुई है, उससे ज्यादा पैसा आएगा। अपने अच्छे शेयरों को पकड़कर बैठें। अच्छे शेयरों का एक उदाहरण: HDFC बैंक है। 1700 से 1400 तक की हर गिरावट को घरेलू निवेशकों ने खरीदा। 1400-1500 पर बेचने वाले FIIs अब 1800 पर ले रहे हैं। अगर आपका नजरिया 10-20 साल का है

अपडेटेड Dec 04, 2024 पर 8:54 AM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी नए शिखर पर जाने के संकेत दे रहा है। हाल की गिरावट में बैंक निफ्टी ने कभी भी 200 DMA को नहीं तोड़ा।

Martial Law Stock Market Impact:  बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लगाया गया है। अब बड़ा सवाल यह है इमर्जिंग देशों में कहां निवेश करें?दक्षिण कोरिया एक बहुत बड़ा इमर्जिंग बाजार है। शानदार democracy और demography वाला बड़ा बाजार सिर्फ एक है। सिर्फ भारत में है मजबूत democracy, demography और लिक्विडिटी।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि आखिरकार, FIIs का पैसा भारत में आएगा। जितनी बिकवाली हुई है, उससे ज्यादा पैसा आएगा। अपने अच्छे शेयरों को पकड़कर बैठें। अच्छे शेयरों का एक उदाहरण: HDFC बैंक है। 1700 से 1400 तक की हर गिरावट को घरेलू निवेशकों ने खरीदा। 1400-1500 पर बेचने वाले FIIs अब 1800 पर ले रहे हैं। अगर आपका नजरिया 10-20 साल का है, आप बड़ी संपत्ति बनाएंगे । जहां तक छोटी अवधि की बात है, वो भी अब काफी पॉजिटिव है।

निफ्टी: फिर तेरी कहानी याद आई

क्या आपको याद है वो दौर जहां सिर्फ SL सौदे से बाहर निकलता था?निफ्टी में वो दौर अब वापस आ चुका है। 3 दिन से पोजीशनल और इंट्राडे लॉन्ग को मोटा पैसा मिला। पिछले 3 दिन से निफ्टी ने स्क्रीन पर 200 अंक दिए हैं। अब आपको लॉन्ग ट्रेड से SL ही बाहर निकालेगा। पिछले दिन के निचले स्तर को SL बनाकर लॉन्ग में बने रहें। आज के लिए आपका SL 24,280 होगा।


निफ्टी: तो अब कहां तक है जगह?

अनुज सिंघल ने कहा कि क्लोजिंग बेसिस पर निफ्टी 2,866 अंक गिरा था। क्लोजिंग बेसिस पर अब तक 1107 अंकों की रिकवरी हो चुकी है । इस रिकवरी में अब पहले लॉजिकल लक्ष्य रहेगा 50% retracement और 50% retracement आपको मिलेगा 24,800 पर। 24,800 तक का दरवाजा अब खुला है। एक और बात, बैंक निफ्टी 50% से ज्यादा रिकवरी दिखा चुका है। अब अगर बैंक निफ्टी 53,500 पर नहीं रुका तो सीधा नया हाई लगाएगा।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा फ्लैट और निगेटिव ओपनिंग हो तो खुलते ही खरीदें। लॉन्ग की तरफ पोजीशन जोड़ने का जोन 24,350-24,400 पर है जबकि अब सभी लॉन्ग सौदों का सख्त SL 24,280 पर लगाए। पहला रजिस्टेंस 24,500-24,600 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,800-24,900 पर है। इस स्विंग में बने रहें, लॉजिकल लक्ष्य- 24,800-24,900 पर है।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी नए शिखर पर जाने के संकेत दे रहा है। हाल की गिरावट में बैंक निफ्टी ने कभी भी 200 DMA को नहीं तोड़ा। बैंक निफ्टी ने ज्यादातर 20 DEMA के ऊपर ट्रेड किया। बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी खत्म, इसलिए चाल काफी नपी-तुली होगी। 1 या 2 दिन की गिरावट से ऑप्शन का लॉजिकल SL ट्रिगर नहीं होते। बैंक निफ्टी पहला रजिस्टेंस 53,000-53,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 53,500-53,800 पर है । बैंक निफ्टी में अब बड़ा सोचें। अगर FIIs की वापसी हुई तो बैंक लीड करेंगे। अब RBI से भी कुछ कदम उठाने की अपेक्षा है। 52,200 के SL के साथ लॉन्ग रहिए।

Nifty Strategy for Today:तेजी के बाद बाजार में कंसोलिडेशन संभव, निफ्टी के पहले बेस 24298-24363 पर रखें नजर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।