बाजार की गिरावट ने पोर्टफोलियो के रंग उड़ा दिए हैं। मिडकैप निवेशक कराह रहे हैं। दिग्गजों का हाल भी बेहाल है। लेकिन कुछ शेयरों के भाव भले ही गिरे हों लेकिन भरोसा नहीं गिरा है। गिरावट में प्रोमोटर्स ने इन शेयरों में जमकर माल उठाया है। इसको इस नजरिये से भी देखा जा सकता है कि ये ऐसे शेयर हैं जिनके भाव भले ही गिरे हों लेकिन इन पर प्रोमोटर्स का भरोसा नहीं गिरा है। इसमें लार्जकैप्स से लेकर मिडकैप स्टॉक्स भी शामिल हैं। ये ऐसे स्टॉक्स हैं जिसमें गिरावट का प्रतिशत 12 से लेकर 43 प्रतिशत तक गिरावट आई है। ऐसे स्टॉक्स में इनके प्रोमोटर्स द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम-
बाजार में बड़ी गिरावट दिखाने वाले स्टॉक्स पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा ने कहा कि मारुति सुजुकी भी ऐसा स्टॉक है जिसका भाव गिरा है लेकिन इसमें प्रोमोटर्स का भरोसा कायम है। ये अपने हाई लेवल से 15% नीचे गिर गया है लेकिन जारी मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 3.45 लाख शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 8569 के भाव पर शेयर खरीदे हैं।
यूपीएल का भाव अपने हाई लेवल से 16% नीचे गिर गया है लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 23.23 लाख शेयर खरीदें हैं।
एचसीएल टेक का शेयर अपने हाई लेवल से 12% नीचे कारोबार कर रहा है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 97,000 शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 1080 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।
शोभा लिमिटेड के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इसका शेयर अपने हाई लेवल से 43% नीचे कारोबार कर रहा है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 50,000 शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 550 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।
ग्रीव्स कॉटन का शेयर अपने हाई लेवल से 40% नीचे गिर गया है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 3.18 लाख शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 125 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।
बजाज होल्डिंग्स का शेयर अपने हाई लेवल से 18% नीचे गिर गया है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 48,000 शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 6020 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।
जायडस वेलनेस का शेयर अपने हाई लेवल से 17% नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 6.80 लाख शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 1480 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।
NRB बीयरिंग्स का शेयर अपने हाई लेवल से 31% नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 1.10 लाख शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 133 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।
महाराष्ट्र सीमलेस का शेयर अपने हाई लेवल से 23% नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 2.21 लाख शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 350 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)