Credit Cards

ये स्टॉक्स 12 से 43% तक टूटे, लेकिन प्रोमोटर्स कर रहे हैं जमकर खरीदारी, क्या है आपका इरादा

Maruti Suzuki जैसे ऑटो सेक्टर के दिग्गज स्टॉक में गिरावट के बावजूद स्टॉक पर प्रोमोटर्स का भरोसा कायम है। मारुति सुजुकी का भाव अपने हाई लेवल से 15% नीचे गिर गया है। लेकिन इस मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 3.45 लाख शेयर 8569 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। इसके अलावा आईटी दिग्गज HCL Tech में 12% की गिरावट के बाद प्रोमोटर्स ने 97,000 शेयर खरीदें हैं

अपडेटेड Mar 29, 2023 पर 3:28 PM
Story continues below Advertisement
Sobha Limited के शेयर में सबसे ज्यादा 43% की गिरावट देखने को मिली। इसमें प्रोमोटर्स ने 50,000 शेयर 550 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार की गिरावट ने पोर्टफोलियो के रंग उड़ा दिए हैं। मिडकैप निवेशक कराह रहे हैं। दिग्गजों का हाल भी बेहाल है। लेकिन कुछ शेयरों के भाव भले ही गिरे हों लेकिन भरोसा नहीं गिरा है। गिरावट में प्रोमोटर्स ने इन शेयरों में जमकर माल उठाया है। इसको इस नजरिये से भी देखा जा सकता है कि ये ऐसे शेयर हैं जिनके भाव भले ही गिरे हों लेकिन इन पर प्रोमोटर्स का भरोसा नहीं गिरा है। इसमें लार्जकैप्स से लेकर मिडकैप स्टॉक्स भी शामिल हैं। ये ऐसे स्टॉक्स हैं जिसमें गिरावट का प्रतिशत 12 से लेकर 43 प्रतिशत तक गिरावट आई है। ऐसे स्टॉक्स में इनके प्रोमोटर्स द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम-

    Maruti Suzuki

    बाजार में बड़ी गिरावट दिखाने वाले स्टॉक्स पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा ने कहा कि मारुति सुजुकी भी ऐसा स्टॉक है जिसका भाव गिरा है लेकिन इसमें प्रोमोटर्स का भरोसा कायम है। ये अपने हाई लेवल से 15% नीचे गिर गया है लेकिन जारी मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 3.45 लाख शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 8569 के भाव पर शेयर खरीदे हैं।

    UPL


    यूपीएल का भाव अपने हाई लेवल से 16% नीचे गिर गया है लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 23.23 लाख शेयर खरीदें हैं।

    HCL Tech

    एचसीएल टेक का शेयर अपने हाई लेवल से 12% नीचे कारोबार कर रहा है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 97,000 शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 1080 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।

    Sobha Limited

    शोभा लिमिटेड के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इसका शेयर अपने हाई लेवल से 43% नीचे कारोबार कर रहा है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 50,000 शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 550 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।

    Greaves Cotton

    ग्रीव्स कॉटन का शेयर अपने हाई लेवल से 40% नीचे गिर गया है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 3.18 लाख शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 125 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।

    खिलाड़ी नंबर वन में पहले दिन एक्सपर्ट्स का प्रदर्शन खास नहीं रहा, आज कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स में लगाया दांव

    Bajaj Holdings

    बजाज होल्डिंग्स का शेयर अपने हाई लेवल से 18% नीचे गिर गया है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 48,000 शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 6020 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।

    Zydus Wellness

    जायडस वेलनेस का शेयर अपने हाई लेवल से 17% नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 6.80 लाख शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 1480 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।

    NRB Bearings

    NRB बीयरिंग्स का शेयर अपने हाई लेवल से 31% नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 1.10 लाख शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 133 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।

    Maharashtra Seamless

    महाराष्ट्र सीमलेस का शेयर अपने हाई लेवल से 23% नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है। लेकिन मार्च महीने में इसमें प्रोमोटर्स ने 2.21 लाख शेयर खरीदें हैं। प्रोमोटर्स ने 350 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे हैं।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।