Maruti Suzuki Share Price: हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत ने मार्केट में चाबी भर दी और सेंसेक्स-निफ्टी आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। दोनों ही घरेल इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स आज इंट्रा-डे में दो फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर धड़ाम हो गए। मारुति के शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक फिसलकर 10423.75 रुपये तक आ गए थे। यह सेंसेक्स और निफ्टी का टॉप लूजर था। हालांकि फिर मजबूत मार्केट सेंटिमेंट ने इस सपोर्ट दिया और यह संभला। दिन के आखिरी में यह 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 10603.95 रुपये पर बंद हुआ है।
मजबूत मार्केट में भी क्यों गिरा Maruti Suzuki?
मारुति सुजुकी के शेयरों में आज तेज गिरावट इसलिए रही क्योंकि इसका प्रोडक्शन गिर गया। कंपनी ने 1 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक मारुति का प्रोडक्शन पिछले महीने नवंबर में सालाना आधार पर 3.3 फीसदी फिसलकर 1.47 लाख यूनिट्स पर आ गया। पैसेंजर गाड़ियों का प्रोडक्शन तो और तेज करीब 4.2 फीसदी गिरकर 1.45 लाख यूनिट्स पर आ गया। ये आंकड़े सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के हैं।
अक्टूबर में शेयर पहुंचा था रिकॉर्ड हाई पर
मारुति सुजुकी के शेयरों की बात करें तो पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 8076.65 रुपये पर था। 10 महीने में यह 34 फीसदी से अधिक उछलकर 27 अक्चूबर 2023 को यह 10846.10 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इस रिकॉर्ड ऊंचाई से फिलहाल यह ढाई फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।