BJP Winning in Elections 2023 powers Nifty-Sensex: हिंदी बेल्ट के राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत ने आज मार्केट को तगड़ा सपोर्ट दिया है और ये रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स दो फीसदी चढ़ गए। इंट्रा-डे में निफ्टी 20700 के पार और सेंसेक्स 68900 के पार पहुंच गया। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बीजेपी की प्रचंड जीत ने राजनीतिक तौर पर अस्थिरता और लोकलुभावनवाद की आशंकाओं को कम करने का संकेत दिया है जिसने मार्केट में चाबी भरी। एनालिस्ट्स का मानना है कि घरेलू मार्केट में तेजी का रुझान अभी बना रहने वाला है और आने वाले कारोबारी दिनों में निफ्टी 20800 के लेवल पर पहुंच सकता है।
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत ने राजकोषीय लोकलुभावनवाद और राजनीतिक स्तर पर रिस्क से जुड़ी चिंताओं को कम कर दिया है। इसके चलते मार्केट में बहार छाई है। जियोजित के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है कि मार्केट को राजनीतिक रूप से स्थिरता और सुधारवादी नीतियों के लिए तैयार मार्केट-फ्रेंडली गवर्नमेंट काफी पसंद आता है।
ऐसे में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर वीके विजयकुमार का मानना है कि इसने पॉजिटिव माहौल तैयार किया है और बाजार में तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि तीन अहम राज्यों में बीजेपी की जीत अनुमानों से भी बड़ी रही तो ऐसे में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी की वापसी की संभावना और मजबूत हुई है। इसने मार्केट को तगड़ा सपोर्ट दिया है।
वैश्विक स्तर से पॉजिटिव संकेत
वैश्विक स्तर से भी मजबूत संकेत मिल रहे हैं। 1 दिसंबर को अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी तेजी दिख रही है। इसके अलावा तेल की कीमतों में कटौती, 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट और डॉलर इंडेक्स में नरमी ने भी मार्केट सेंटिमेंट को सपोर्ट किया है। ऐसे में विजयकुमार का अनुमान है कि घरेलू शेयरों में तेजी के आसार हैं।
स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ के मुताहिक वैश्विक मार्केट में अभी शानदार माहौल है। अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स नरम पड़े हैं जिससे बाजार को मजबूती मिल रही है। इन पर नजदीक से नजर रगेगी क्योंकि इनमें बाजार पर असर डालने की काफी क्षमता है।
ब्याज दरों में कटौती के आसार
महंगाई दर में सुस्ती के संकेतों के बीच निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व 12-13 दिसंबर की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर लगाम लगेगी। इसके अलावा मार्केट का यह भी अनुमान है कि 2024 के मध्य से फेडरल रिजर्व दरों में कटौती शुरू सकता है। मार्केट को यह भी उम्मीद है कि RBI भी 6-8 दिसंबर की बैठक में रेट को स्थिर रखने का फैसला कर सकता है।
लगातार तीन महीने नेट सेलर्स रहे विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने पिछले महीने अपना रुझान बदला और नवंबर में उन्होंने 5,795.05 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की। इस महीने भी यह रुझान दिख रहा है और पहले कारोबारी दिन यानी 1 दिसंबर को 1,589.61 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की। दिसंबर के F&O सीरीज में FII ने शॉर्ट पोजिशन कम की है और लॉन्ग पोजिशन बढ़ाई है जिससे खरीदारी के रुझान जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। फिलाकैपिटल ने विदेशी निवेशकों के तेज आवक का अनुमान लगाया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।