Credit Cards

Suzlon Energy जल्द ही शामिल होगी BSE Power Index में, और भी शेयर हुए हैं अंदर-बाहर, चेक करें लिस्ट

विंड टर्बाइन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) बीएसई के पावर इंडेक्स S&P BSE Power में शामिल होगी। एक्सचेंज ने यह जानकारी 1 दिसंबर को रिलीज के जरिए दी। इसके अलावा बीएसई के कुछ और इंडेक्स में भी फेर-बदल होने वाला है। कुछ शेयर इंडेक्सों से बाहर होंगे तो कुछ को शामिल किया जाएगा। चेक करें पूरी लिस्ट और मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

अपडेटेड Dec 04, 2023 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
एसएंडपी डाउ जोन्स इंडिसेज और बीएसई के बीच की 50-50 हिस्सेदारी के तहत एशिया इंडेक्स ने सिर्फ S&P BSE Power में ही बदलाव नहीं किया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    विंड टर्बाइन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) बीएसई के पावर इंडेक्स S&P BSE Power में शामिल होगी। एक्सचेंज ने यह जानकारी 1 दिसंबर को रिलीज के जरिए दी। हालांकि इसका शेयरों पर खास असर नहीं दिख रहा है। मार्केट खुलने के समय यह 41.20 रुपये पर था लेकिन मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 40.07 रुपये के भाव (Suzlon Share Price) पर बंद हुआ है। बाजार खुलने के बाद यह 4.52 फीसदी की बढ़त के साथ 41.20 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले महीने मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल ने अपने MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में नौ शेयरों को शामिल किया था जिसमें सुजलॉन भी एक था।

    इस साल Suzlon बना मल्टीबैगर

    कुछ साल तक सुजलॉन सुस्त पड़ा हुआ था। हालांकि इस साल यह बायर्स के रडार पर आया और शेयर रॉकेट बन गए। 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 6.96 रुपये पर था। इसके बाद 8 महीने से भी कम समय में यह 532 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 17 नवंबर 2023 को 44 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।


    मोदी मैजिक से मिलेगा मार्केट को सपोर्ट, इन सेक्टर्स के शेयरों में आएगा तगड़ा निवेश

    और भी इंडेक्स में हुआ है बदलाव

    एसएंडपी डाउ जोन्स इंडिसेज और बीएसई के बीच की 50-50 हिस्सेदारी के तहत एशिया इंडेक्स ने सिर्फ S&P BSE Power में ही बदलाव नहीं किया है। एशिया इंडेक्स ने इसके ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और पीएसयू इंडेक्स में भी बदलाव किया है। BSE 200, BSE 500, 150 मिडकैप, 250 स्मॉलकैप, 100 ईएसजी, मिडस्मॉलकैप और 400 मिडस्मॉलरैप इंडेक्स को फिर से तैयार किया गया है। ये बदलाव 18 दिसंबर से प्रभावी होंगे। वहीं S&P BSE Sensex 50 TMC (INR), S&P BSE TECK, S&P BSE CPSE और S&P BSE Consumer Durables इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    BSE PSU इंडेक्स में आयरन ओर कंपनी NMDC स्टील को शामिल किया जाएगा। फिनोलेक्स केबल्स, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को कैपिटल गुड्स इंडेक्स में जोड़ा जाएगा जबकि क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स और वोल्टास को S&P BSE 100 ESG Index (INR) से बाहर किया जाएगा। बीएसई ऑटो इंडेक्स में सुंदरम फास्टनर्स को UNO Minda की जगह रखा जाएगा और मेटल इंडेक्स में नेशनल एल्युमीनियम कंपनी की जगह जिंदल स्टेनलेस को रखा जाएगा। रियल्टी इंडेक्स में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के स्थान पर स्वान एनर्जी को रखा जाएगा।

    BSE 200 इंडेक्स में अतुल, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, लौरस लैब्स, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स और फाइजर की जगह मैनकाइंड फार्मा, लिंडे इंडिया, यूको बैंक, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स और एस्कॉर्ट्स कुबोटा लेंगे। BSE 500 इंडेक्स में मैनकाइंड फार्मा, एनएमडीसी स्टील, कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, जिंदल SAW, BLS इंटरनेशनल सर्विसेज, कामा होल्डिंग्स, उषा मार्टिन, ज्यूपिटर वैगन्स और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक को जोड़ा जाएगा। ये शेयर हीडलबर्गसीमेंट इंडिया, रैलिस इंडिया, टीमलीज सर्विसेज, पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, NOICL, हिकाल, IFB इंडस्ट्रीज और यूफ्लेक्स की जगह लेंगे।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।