Credit Cards

मोदी मैजिक से मिलेगा मार्केट को सपोर्ट, इन सेक्टर्स के शेयरों में आएगा तगड़ा निवेश

Modi Magic on Stock Market: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़, तीन अहम राज्यों में शानदार जीत ने न सिर्फ बीजेपी के लिए सत्ता का रास्ता तैयार किया बल्कि इसने विदेशी निवेशकों के लिए भी रास्ता तैयार कर दिया। बाजार के जानकारों के मुताबिक इस प्रचंड जीत से विदेशी निवेशक भारत में निवेश के लिए आकर्षित होंगे और इससे घरेलू शेयरों में निवेश बढ़ेगा

अपडेटेड Dec 04, 2023 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के लिए एग्जिट पोल से भी बेहतर नतीजे आने पर निवेशकों का घरेलू साइक्लिकल स्टॉक्स जैसे कि बैंक, इंडस्ट्रियल और पावर जैसे सेक्टर के शेयरों पर भरोसा बढ़ेगा।

Modi Magic on Stock Market: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़, तीन अहम राज्यों में शानदार जीत ने न सिर्फ बीजेपी के लिए सत्ता का रास्ता तैयार किया बल्कि इसने विदेशी निवेशकों के लिए भी रास्ता तैयार कर दिया। बाजार के जानकारों के मुताबिक इस प्रचंड जीत से विदेशी निवेशक भारत में निवेश के लिए आकर्षित होंगे और इससे घरेलू शेयरों में निवेश बढ़ेगा। पोर्टफोलियो मैनेजर्स का कहना है कि इस नतीजे से यह सुनिश्चित होगा कि नीति में कोई बदलाव होने वाला है। इससे घरेलू स्टॉक मार्केट के लिए संभावनाएं बढ़ेगी क्योंकि विदेशी निवेशक अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले यहां निवेश को लेकर आश्वस्त हो जाएंगे। जेफरीज फाइनेंशियल ग्रुप का मानना है कि चुनावी नतीजे से सबसे अधिक साइक्लिकल शेयरों को फायदा होगा जबकि नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का मानना है कि सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर को लेकर अब वह अधिक आश्वस्त है।

क्यों मिलेगा मार्केट को सपोर्ट

डालमा कैपिटल मैनेजमेंट के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर गैरी दुगन (Gary Dugan) के मुताबिक नतीजे से पहले विदेशी निवेशकों को यह आशंका दिख रही थी कि बीजेपी को कहीं झटका न लगे लेकिन ये सभी आशंकाएं नतीजे के बाद दूर हो गई हैं। गैरी के मुताबिक अब इससे भरोसा और बढ़ा है कि मोदी अगले लोकसभा चुनाव में फिर वापस लौटेंगे और बाजार के लिए पॉजिटिव मौजूदा नीतियां आगे भी जारी रहेंगी। विल्सन एसेट मैनेजमेंट के पोर्टफोलियो मैनेजर मैथ्यू हौप्त (Matthew Haupt) के मुताबिक मजबूत राजनीतिक माहौल और वैश्विक स्तर पर नरम ब्याज दरों से सेंसेक्स नई ऊंचाई की तरफ बढ़ेगा। जेफरीज का मानना है कि इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और भारत में निवेश जारी रहेगा।


वेडिंग के लिए 60% महिलाओं ने कहा स्वयं के पैसे से करेंगी शादी

किन शेयरों में आ सकता है निवेश

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के लिए एग्जिट पोल से भी बेहतर नतीजे आने पर निवेशकों का घरेलू साइक्लिकल स्टॉक्स जैसे कि बैंक, इंडस्ट्रियल और पावर जैसे सेक्टर के शेयरों पर भरोसा बढ़ेगा। DRChoksey FinServ Pvt. के एमडी देवेन चोकसे का मानना है कि तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 300 से अधिक सीटें हासिल करने की संभावना बढ़ी है। देवेन का यह भी मानना है कि यह सपोर्ट ग्रोथ के लिए जरूरी नीतियां के लिए है और आने वाले महीनों में मार्केट में तगड़ा पैसा आ सकता है। नुवामा के इकनॉमिस्ट कपिल गुप्ता के मुताबिक स्थिर राजनीतिक माहौल में निवेशकों को भरोसा बढ़ेगा और मार्केट ऊपर भागेगा। कपिल के मुताबिक निफ्टी 20500-20800 पर पहुंच सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।