Mazagon Dock share price: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर में 9 नवंबर को तेजी आने की संभावना है। इसकी वजह ये है कि जहाज बनाने वाली कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए 333 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया है। ये मुनाफा एक साल पहले की अवधि में 214 करोड़ रुपये से 55.6 प्रतिशत ज्यादा है। मझगांव डॉक के शेयर 8 नवंबर को 1981.1 रुपये पर बंद हुए। जो पिछले सत्र के क्लोजिंग भाव की तुलना में 0.47 प्रतिशत अधिक हैं। अन्य आय और मजबूत ऑपरेटिंग नंबर के परिणामस्वरूप कंसोलिडेटेड मुनाफे में वृद्धि हुई है। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय एक साल पहले की तिमाही से 7.4 प्रतिशत बढ़कर 1,827.7 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने 15.34 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की। इसके परिणामस्वरूप कंपनी द्वारा कुल 309.39 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा। सरकारी कंपनी द्वारा घोषित किया गया अब तक का उच्चतम डिविडेंड, 7 दिसंबर को या उससे पहले निवेशकों को दिया जाएगा।
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 50 प्रतिशत बढ़कर 176.7 करोड़ रुपये रहा। जबकि EBITDA मार्जिन 280 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 9.7 प्रतिशत हो गई।
17 अक्टूबर को, Mazagon Dock ने 310 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय तट रक्षक के लिए एक प्रशिक्षण जहाज बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। जहाज में उन्नत और आधुनिक हाई टेक सर्विलियांस और मॉनिटरिंग सिस्टम होगा।
मझगांव डॉक के स्टॉक में 2023 में 150 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखने को मिली है। इससे निवेशकों का पैसा दोगुना से भी अधिक हो गया है। इसी अवधि के दौरान ब्लू-चिप इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी (blue-chip equity benchmark Nifty) में 6.85 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)