Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- MAZAGON DOCK पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 213.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 332.9 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आय 1,702.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,827.7 करोड़ रुपये रही
Top 20 Stocks Today- डिमांड की चिंताओं के चलते कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट देखने को मिली है। कच्चे तेल का भाव 2% से ज्यादा फिसलकर 80 डॉलर के नीचे आ गया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MAZAGON DOCK और OIL INDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
तिमाही आधार पर Q2 में मुनाफा 1,613.4 करोड़ रुपये से घटकर 325.3 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 4,531.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,342.3 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 2,328.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,488.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 51.4% से घटकर 46.6% रही। कंपनी Q2 में 3.50/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है
2) BIOCON (Green)
आज इस शेयर में मोमेंटम नजर आ सकता है
3) ERIS LIFE (Green)
सब्सिडियरी ने बायोकॉन के साथ करार किया है। भारत में 2 बिजनेस यूनिट बेचने के लिए करार किया है। सब्सिडियरी DERMATOLOGY, NEPHROLOGY फॉर्मूलेशन यूनिट बेचेगी
4) IRCON INTERNATIONAL (Green)
कंपनी को टेक्नोलॉजी सेंटर्स बनाने के लिए नोडल एजेंसी बनी। टेक्नोलॉजी सेंटर्स बनाने के लिए 84.68 करोड़ रुपये का LoA मिला है
5) UNITED SPIRITS (Green)
Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 553 करोड़ रुपये से घटकर 393 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 2911 करोड़ रुपये से घटकर 2867 करोड़ रुपये रही
6) GNFC (RED)
सालाना आधार Q2 में मुनाफा 2.4 अरब से घटकर 1.78 अरब रहा। Q2 में आय 25.90 अरब से घटकर 20.80 अरब रही। बोर्ड ने 770 रुपये/शेयर पर बायबैक को मंजूरी दी है। कंपनी बायबैक पर 653 करोड़ रुपये खर्च करेगी
7) THE NEW INDIA ASSURANCE (RED)
Q2 में 334.5 मिलियन के मुनाफे के मुकाबले 2 बिलियन रुपये का घाटा हुआ। Q2 में आय 73 बिलियन से बढ़कर 82 बिलियन रही
8) POWER FINANCE CORP (Green)
सालाना आधार में Q2 में मुनाफा 3,935.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,833 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 19,336 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,391 करोड़ रुपये रही
9) KALYAN JEWELLERS (Green)
त्योहारी सीजन के चलते इस स्टॉक में मोमेंटम नजर आ सकता है
10) MVGJL (Green)
त्योहारी सीजन के चलते इस स्टॉक में मोमेंटम नजर आ सकता है
सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 213.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 332.9 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 1,702.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,827.7 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 117.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 176.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 6.9% से बढ़कर 9.7% रही
2- ASHOKA BUILDCON (Green)
Q2 में आय 1807 करोड़ रुपये से बढ़कर 2154 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 65 करोड़ रुपये से बढ़कर 118 करोड़ रुपये रहा
3- LUPIN (Green)
Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 130 करोड़ रुपये से बढ़कर 490 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 4146 करोड़ रुपये से बढ़कर 5039 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 453 करोड़ रुपये से बढ़कर 918 करोड़ रुपये रहा। Q2 में मार्जिन 10.9% से बढ़कर 18.3% रही
4- PHOENIX MILLS (Green)
Q2 में आय 651 करोड़ रुपये से बढ़कर 875 करोड़ रुपये रही। Q2 में आय 223 करोड़ रुपये से बढ़कर 314 करोड़ रुपये रही
5- PI INDUSTRIES (Green)
Q2 में आय 1770 करोड़ रुपये से बढ़कर 2116 करोड़ रुपये रही। Q2 में आय 334 करोड़ रुपये से बढ़कर 480 करोड़ रुपये रही
6- ADOR WELDING (Green)
दूसरी तिमाही में आय 185 करोड़ रुपये से बढ़कर 225 करोड़ रुपये रही। Q2 में आय 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 20 करोड़ रुपये रही
7- BRIGADE ENT (Green)
Q2 में आय 879 करोड़ रुपये से बढ़कर `1366 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 112 करोड़ रुपये रहा
8- PRESTIGE ESTATES (GREEN)
मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट कॉल दी है
9- MCX (RED)
मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर अंडरवेट कॉल दी है
10- ELGI EQUIPMENT (GREEN)
कंपनी के नतीजे अच्छे रहे
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)