Trade setup for today : शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 19600 का स्तर मुमकिन, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : बाजार का एक्शन डोजी-टाइप के कैंडलिस्टिक पैटर्न के गठन का संकेत देती है, जो दो सत्रों से बैक-टू-बैक बन रहा है। यह बाजार की दिशा साफ न होने का संकेत है। डेली चार्ट पर 2 नवंबर, 3 नवंबर और 6 नवंबर का ओपनिंग अपसाइड गैप बरकरार है। इसके साथ ही ऊपरी स्तरों पर 19,300 का तत्काल रजिस्टेंस पहले ही टूट चुका है। लेकिन निफ्टी का ओवरऑल चार्ट पैटर्न पॉजिटिव बना हुआ है
Trade setup : किसी भी गिरावट में अगर निफ्टी 19,300-19,250 के स्तर के आसपास मिलता है तो खरीदारी की सलाह होगी
Trade setup : 08 नवंबर को निफ्टी में एक और कारोबारी सत्र में डोजी पैटर्न बनता दिखा। ये पैटर्न बाजार की आगे की चाल को लेकर बुल्स और बेयर्स में अनिश्चितता का संकेत होता है। लेकिन कल बाजार में लगातार 5वें दिन हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन होता दिखा। ऐसे में सवाल ये है कि क्या निफ्टी 19,550-19,600 की तरफ बढ़ता दिखेगा? इस पर बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी को 19,550-19,600 की तरफ बढ़ने के लिए 19,450 पर स्थित बड़ी बाधा को पार करना होगा जो संयोग से इसका 50-day EMA (exponential moving average)भी है।
8 नवंबर को, बीएसई सेंसेक्स 33 अंक बढ़कर 64,976 पर बंद हुआ।, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 37 अंक बढ़कर 19,444 पर पहुंच गया। इसने दैनिक चार्ट पर माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ एक स्मॉल बॉडी कैंडल बनाया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सो ने 1 फीसदी और 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन जारी रखा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि बाजार का यह एक्शन डोजी-टाइप के कैंडलिस्टिक पैटर्न के गठन का संकेत देती है, जो दो सत्रों से बैक-टू-बैक बन रहा है। यह बाजार की दिशा साफ न होने का संकेत है। डेली चार्ट पर 2 नवंबर, 3 नवंबर और 6 नवंबर का ओपनिंग अपसाइड गैप बरकरार है। इसके साथ ही ऊपरी स्तरों पर 19,300 का तत्काल रजिस्टेंस पहले ही टूट चुका है।
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी का ओवरऑल चार्ट पैटर्न पॉजिटिव बना हुआ है। ऐसे में उम्मीद है कि निफ्टी शॉर्ट टर्म में 19,600 के स्तर तक जाता नजर आ सकता। यहां से किसी भी गिरावट में अगर निफ्टी 19,300-19,250 के स्तर के आसपास मिलता है तो खरीदारी की सलाह होगी।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,412 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19,398 और 19374 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19460 फिर 19,475 और 19,499 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43,573 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43,514 और 43,418 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43,763 फिर 43,822 और 43,918 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 19,500 की स्ट्राइक पर 1.42 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 61.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19,300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19,300 की स्ट्राइक पर 1.25 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 54.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Mphasis, Marico, Havells India, ITC और Britannia Industries के नाम शामिल हैं।
59 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 59 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Bata India, Lupin, Hindustan Petroleum Corporation, Granules India और Dixon Technologies के नाम शामिल हैं।
25 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 25 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Bharat Forge, BHEL, ICICI Lombard General Insurance Company, Balrampur Chini Mills और Aditya Birla Fashion & Retail के नाम शामिल हैं।
45 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 45 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Delta Corp, Bosch, Tata Chemicals, Power Grid Corporation of India और Federal Bank के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 58 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Alkem Laboratories, MRF, Apollo Tyres, Info Edge India और Ipca Laboratories के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।