"निफ्टी का वर्तमान डेटा इस तथ्य का समर्थन कर रहा है कि इंडेक्स 17,500 के आस-पास का मनोवैज्ञानिक सपोर्ट लेवल खतरे में आ सकता है। इसकी वजह ये है कि 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) स्तर 17,485 के करीब है। इस लेवल को जारी मंदी की चाल के लिए प्रमुख सपोर्ट जोन के रूप में चिह्नित किया जा सकता है। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज के सच्चितानंद उत्तेकर (Sacchitanand Uttekar of Tradebulls Securities) ने ऐसा कहा। इन्हें भारतीय पूंजी बाजार का विश्लेषण करने का 16 वर्षों का अनुभव है। बैंक निफ्टी पर उत्तेकर ने कहा कि इंडेक्स के 41,000-40,330 जोन की ओर फिसलने की उच्च संभावना बनी हुई है। लेकिन 40,000 के स्तर से नीचे फिसलने की संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है।
