अब बाजार के रुख में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके चलते निफ्टी और सेंसेक्स नई तेजी पकड़ते दिख सकते हैं। इस बात की काफी बड़ी संभावना दिख रही है कि सेंसेक्स बिना किसी बड़े करेक्शन के जल्द ही 65000 का स्तर हिट कर दे। ये बातें एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय राजानी ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कही हैं।
स्मॉलकैप में दिख रहे थकान के संकेत
विनय का सुझाव है कि इस समय स्मॉलकैप से निकल कर लार्जकैप में पैसे डालने चाहिए। स्मॉलकैप में करेक्शन का वेट करें। इनमें करेक्शन आने पर नए सिरे से निवेश करें। ध्यान रखने की बात है कि स्मॉलकैप इंडेक्स मार्च 2023 के निचले स्तर से 3 महीने से भी कम समय में 25 फीसदी की ज्यादा तेजी दिखा चुका है। अब इसमें थकान के संकेत मिल रहे हैं। फाइनेंशियल मार्केट का 16 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले विनय राजानी का मानना है कि स्मॉल और मिडकैप में निवेश के लिए इस समय रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अनुकूल नहीं है।
मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट को लेकर रहें सतर्क
बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में बीएसई 500 इंडेक्स के 76 फीसदी स्टॉक अपने 200 डीएमए (डे मूविंग एवरेज) से ऊपर हैं। जहां तक मार्केट का सवाल है तो 80 फीसदी से ऊपर की किसी भी रीडिंग को ओवरबॉट माना जाता। हालांकि वर्तमान रीडिंग अभी तक ओवरबॉट नहीं हुई है, लेकिन ये ओवरबॉट होने से चंद कदम ही दूर है। ऐसे में आने वाले दिनों में खासकर मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट को लेकर सतर्क रुख अपनाने की सलाह होगी।
65000 का स्तर मौजूदा स्तर से सिर्फ 2.3 फीसदी दूर
63523 पर बंद होकर सेंसेक्स नए ऑलटाइम हाई पर जाता दिखा है। 65000 का स्तर मौजूदा स्तर से सिर्फ 2.3 फीसदी दूर है। बेंचमार्क इंडेक्स का वर्तमान रुझान साफतौर पर तेजी का ही है। निफ्टी में अब 19000-19100 के अहम स्तर से पहले कोई बड़ा रजिस्टेंस नहीं दिख रहा है। यहां से अब बाजार के रुख में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके चलते निफ्टी और सेंसेक्स नई तेजी पकड़ते दिख सकते हैं। अब इस बात की काफी बड़ी संभावना दिख रही है कि सेंसेक्स बिना किसी बड़े करेक्शन के जल्द ही 65000 का स्तर हिट कर दे। निफ्टी के लिए 18660 पर सपोर्ट दिख रहा है। जब तक ये सपोर्ट नहीं टूटता है शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी कायम रहेगी।
बैंक निफ्टी के लिए 44000-44100 के जोन में बड़ा रजिस्टेंस
क्या बैंक निफ्टी को 45,000 के पार जाने से पहले काफी संघर्ष करना पड़ेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए विनय ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए 44000-44100 के जोन में बड़ा रजिस्टेंस दिख रहा है। एक बार इस बाधा से पार पाने के बाद बैंक निफ्टी 45000 की ओर तेजी से बढ़ता दिख सकता है। पिछले 6 हफ्तों से बैंक निफ्टी सीमित दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है। बैंक निफ्टी के लिए निचला बैंड 43300 पर रहने की उम्मीद है। जब तक यह स्तर नहीं टूटता, हम आने वाले दिनों में सूचकांक में तेजी बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज और पीएसयू बैंक में दिखेगी तेजी
विनय का मानना है कि सेंसेक्स की अगली तेजी में फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज और पीएसयू बैंक जैसे सेक्टर हिस्सा ले सकते हैं। वतर्मान बाजार स्थिति में विनय की लार्सन एंड टुब्रो, बैंक ऑफ बड़ौदा और ल्यूपिन जैसे तीन लार्जकैप स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह है।
आईटी इंडेक्स में किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए विनय राजानी ने कहा कि मंथली टेक्निकल सेटअप को देखने से लगता है कि निकट भविष्य में आईटी इंडेक्स में किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। ऊपरी स्तरों पर स्थिरता अब तक आईटी इंडेक्स के लिए सबसे बड़ी चिंता रही है। आईटी इंडेक्स का मीडियम टर्म रुझान मंदी का है क्योंकि ये इंडेक्स वीकली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम बना रहा है।
दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस भी एक बड़े डाउन गैप में कारोबार कर रही है जो पिछले तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद बना था। यह गैप शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए रजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। हालांकि आईटी इंडेक्स में गिरावट भी सीमित लगती है क्योंकि 26200 पर एनएसई आईटी इंडेक्स के लिए लॉन्ग टर्म सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।