Get App

MC Pro के बजट 2023 पोर्टफोलियो ने दिया 100 फीसदी रिटर्न, सब्सक्राइबर्स को किया मालामाल

एमसी प्रो बजट 2023 पोर्टफोलियो ने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह पोर्टफोलियो 2023 के जनवरी में लॉन्च हुआ था। तब से लेकर इस साल जुलाई तक की अवधि में इस पोर्टफोलियो का रिटर्न 100 फीसदी से ज्यादा रहा है। यह इस अवधि में निफ्टी 50 और निफ्टी 500 के रिटर्न से काफी ज्यादा है

अपडेटेड Jul 29, 2024 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
पिछले डेढ़ साल में मनीकंट्रोल पोर्टफोलियो का रिटर्न जहां 101.7 फीसदी रहा है, वही Nifty का रिटर्न 35.9 फीसदी और निफ्टी 500 का रिटर्न 49.3 फीसदी रहा है।

मनीकंट्रोल प्रो के पोर्टफोलियो से सब्सक्राइबर्स को काफी फायदा हुआ है। इस पोर्टफोलियो में हाई क्वालिटी स्टॉक्स होते हैं, जिनका सेलेक्शन मनीकंट्रोल की इनहाउस, टैलेंटेड और इंडिपेंडेंट रिसर्च टीम करती है। मनीकंट्रोल प्रो के 2023 पोर्टफोलियो का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसे पिछले साल 1 फरवरी को पेश फुल बजट से दो हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था। इसने पिछले करीब डेढ़ साल (16 जनवरी, 2023 से 26 जुलाई,2024) में 100 फीसदी से ज्यादा एबस्लूट रिटर्न दिया है।

Nifty 50 और Nifty 500 से ज्यादा रिटर्न

पिछले डेढ़ साल में मनीकंट्रोल पोर्टफोलियो का रिटर्न जहां 101.7 फीसदी रहा है, वही Nifty का रिटर्न 35.9 फीसदी और निफ्टी 500 का रिटर्न 49.3 फीसदी रहा है। इस तरह बेंचमार्क सूचकांकों के मुकाबले मनीकंट्रोल के पोर्टफोलियो ने काफी ज्यादा रिटर्न दिया है। मनीकंट्रोल के ऐसे सब्सक्राइबर्स जिन्होंने इस पोर्टफोलियो के हिसाब से निवेश किया है, उन्होंने शेयरों में निवेश से शानदार मुनाफा कमाया होगा। मनीकंट्रोल पोर्टफोलियो में शामिल कुल 14 स्टॉक्स में से छह मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इसके अलावा तीन स्टॉक्स का प्रदर्शन शानदार रहा।


मनीकंट्रोल प्रो 2024 पोर्टफोलियो में 17 स्टॉक्स

अब केंद्र की तीसरी एनडीए सरकार का फुल बजट आ जाने के बाद मनीकंट्रोल के 2024 के पोर्टफोलियो को लॉन्च करने का वक्त आ गया है। इस पोर्टफोलियो को भी पहले की तरह व्यापक रिसर्च के बाद लॉन्च किया जा रहा है। इसके लिए ऐसे स्टॉक्स की पहचान की गई है जो आगे निवशकों को मालामाल कर सकते हैं। इसलिए इस पोर्टफोलियो बजट से पहले की जगह बजट के बाद तैयार किया गया है। इसे तैयार करने में एनडीए 3.0 सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा गया है।

बजट 2024 के बाद बना है नया पोर्टफोलियो

23 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में सरकार ने अपनी पॉलिसी में बदलाव नहीं किया है। सरकार का फोकस फिस्कल कंसॉलिडेशन पर बना हुआ है। पूजीगंत खर्च को भी सरकार ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। इसके अलावा रोजगार के मौके पैदा करने पर सरकार ने फोकस बढ़ाया है। हालांकि, बजट में कैपिटल गेंस टैक्स में बदलाव के ऐलान से सेंटिमेंट पर असर पड़ा है।

यह भी पढ़ें: ये 9 Stocks निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

इस हफ्ते लॉन्च होगा एमसी प्रो पोर्टफोलियो 2024

एमसी प्रो की रिसर्च टीम ने इंडिया की ग्रोथ जर्नी का फायदा उठाने के मकसद से 17 स्टॉक्स को चुना है। यह नया पोर्टफोलियो इस हफ्ते लॉन्च हो जाएगा। आपकी नजर इस पर होनी चाहिए। अगर आपने अब तक मनीकंट्रोल प्रो को सब्सक्राइब नहीं किया है तो जल्द सब्सक्राइब करें। इससे आपको इस पोर्टफोलियो का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा। साथ ही कई दूसरे फायदे मिलेंगे जो मनीकंट्रोल प्रो के सब्सक्राइबर्स को मिल रहे हैं।

budget portfolio

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 29, 2024 2:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।