Get App

MCX पर 10 मार्च से बदलेंगे ट्रेडिंग के घंटे, ये होगी नई टाइमिंग

इसके अलावा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ने 31 मार्च को एक्सपायर होने वाले फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट में बदलाव की भी घोषणा की है। मार्केट वॉच स्क्रीन पर ओरिजिनल एक्सपायरी डेट, मौजूदा एक्सपायरी डेट को दिखाना जारी रखेगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 4:14 PM
MCX पर 10 मार्च से बदलेंगे ट्रेडिंग के घंटे, ये होगी नई टाइमिंग
अमेरिका में डेलाइट सेविंग टाइमिंग्स में बदलाव के कारण MCX ऐसा कर रहा है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने यूएस डेलाइट सेविंग टाइमिंग्स में बदलाव के कारण ट्रेडिंग के घंटों में बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव 10 मार्च 2025 से लागू होगा। अमेरिका में डेलाइट सेविंग टाइम मार्च के दूसरे रविवार से शुरू होता है और नवंबर के पहले रविवार को खत्म होता है। डेलाइट सेविंग टाइम वह प्रैक्टिस है, जिसमें दिन के समय ज्यादा देर तक रोशनी रहने पर घड़ी को एक घंटा आगे कर दिया जाता है, जिससे शाम को अधिक रोशनी होती है और सुबह कम।

MCX ने इस बदलाव के बारे में सर्कुलर के जरिए जानकारी दी है। 10 मार्च से MCX के नए ट्रेडिंग ऑवर इस तरह होंगे...

नॉन-एग्री कमोडिटीज: ट्रेडिंग सेशन सुबह 9 बजे से रात 11:30 बजे तक, क्लाइंट कोड मॉडिफिकेशन सेशन सुबह 9 बजे से रात 11:45 बजे तक

चुनिंदा एग्री कमोडिटीज (कॉटन, कॉटन ऑयल और कपास): ट्रेडिंग सेशन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक, क्लाइंट कोड मॉडिफिकेशन सेशन सुबह 9 बजे से रात 9:15 बजे तक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें