मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने यूएस डेलाइट सेविंग टाइमिंग्स में बदलाव के कारण ट्रेडिंग के घंटों में बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव 10 मार्च 2025 से लागू होगा। अमेरिका में डेलाइट सेविंग टाइम मार्च के दूसरे रविवार से शुरू होता है और नवंबर के पहले रविवार को खत्म होता है। डेलाइट सेविंग टाइम वह प्रैक्टिस है, जिसमें दिन के समय ज्यादा देर तक रोशनी रहने पर घड़ी को एक घंटा आगे कर दिया जाता है, जिससे शाम को अधिक रोशनी होती है और सुबह कम।
