मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) को मार्केट रेगुलेटर SEBI के टेक पैनल से नए वेब-बेस्ड कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म (CDP) को लॉन्च करने के लिए मंजूरी मिल गई है। एमसीएक्स ने इस बारे में 8 अक्टूबर को शेयर बाजारों को सूचना दी है। MCX पहले 3 अक्टूबर से यह प्लेटफॉर्म लाना चाहता था लेकिन सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इस लॉन्चिंग पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी थी। यह रोक टेक्निकल वजहों से लगी थी और इसे लेकर सेबी की टेक्निकल एडवायजरी कमेटी के साथ बैठक में चर्चा किए जाने की बात कही गई थी।
अब यह रोक हटा ली गई है। MCX ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि सेबी की टेक्निकल एडवायजरी कमेटी ने सिफारिश की है कि एमसीएक्स और MCXCCL, सीडीपी को लाइव कर सकते हैं और इसकी प्रस्तावित तारीख के बारे में सेबी को सूचित कर सकते हैं। 2 अक्टूबर से इस प्लेटफॉर्म का मॉक सेशन प्लान किया गया था और MCX ने कहा था कि अगले निर्देश मिलने तक वह CDP का मॉक टेस्ट आयोजित करना जारी रखेगी। मॉक सेशन के दौरान यूजर्स, मॉक इनवायरमेंट में उपलब्ध कराई गई अपनी आईडी से लॉग इन कर सकते हैं, जिसे नया सीडीपी लागू होने पर नए सिस्टम में आगे बढ़ाया जाएगा।
MCX का कहना है कि कि नया सीडीपी प्लेटफॉर्म सदस्यों और मार्केट पार्टिसिपेंट्स को जोखिम प्रबंधन, कोलैटरल मैनेजमेंट और संबंधित सेवाओं के सेटलमेंट के लिए इंटरफेस उपलब्ध कराएगा। MCX ने कहा था कि कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म के साथ नया वेब पोर्टल (ई-क्लियर) इंटरफेस भी लाइव किया जाएगा।
MCX के सीडीपी में सेबी का दखल, निवेशक समूह चेन्नई फाइनेंशियल मार्केट्स एंड अकाउंटेबिलिटी (CFMA) के चलते आया है। CFMA ने सेबी से एमसीएक्स को तकनीकी सहायता की जरूरत सुनिश्चित करने के लिए कहा था। साथ ही दिसंबर 2022 में मद्रास हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की गई थी। 6 अक्टूबर को MCX का शेयर 5.06 प्रतिशत बढ़कर 2,047.95 रुपये पर बंद हुआ।