कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स ने चांदी में मंथली ऑप्शंस लॉन्च किया है। इसमें 5 किलोग्राम और 30 किलोग्राम के दो विकल्प हैं। एमसीएक्स के हेड (बुलियन) शिवांशु मेहता ने कहा कि इसका मकसद छोटे और मध्यम हेजर्स को ज्यादा लचीलापन ऑफर करना है। खासकर ज्वैलर्स को इससे काफी फायदा होगा। इससे कम प्रीमियम पर पर्याप्त हेजिंग की सुविधा मिलेगी। इसकी अवधि को भी फ्लेक्सिबल बनाने की कोशिश की गई है।
