MCX के स्टॉक स्प्लिट पर ऐलान आज, बोर्ड के फैसले से पहले शेयर 2% तक टूटा

MCX Stock Split: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 99.81 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेयर ने एक साल में 75 प्रतिशत, 6 महीनों में 33 प्रतिशत और 3 महीनों में 25 प्रतिशत की बढ़त देखी है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 268.89 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 2:55 PM
Story continues below Advertisement
MCX शेयरहोल्डर्स को 30 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जल्द मिलने वाला है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के बोर्ड की मीटिंग आज, 1 अगस्त को हो रही है। इस मीटिंग में बोर्ड अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजों के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट के प्रपोजल पर भी चर्चा करेगा। MCX का शेयर अभी तक एक बार भी स्प्लिट नहीं हुआ है। बोर्ड से अगर स्टॉक स्प्लिट का प्रपोजल मंजूर हो जाता है तो फिर इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी समेत अन्य जरूरी रेगुलेटरी मंजूरियां ली जाएंगी।

मीटिंग के नतीजों से पहले MCX के शेयर में गिरावट है। BSE पर शेयर दिन में 2 प्रतिशत तक गिरकर 7536.20 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 39200 करोड़ रुपये पर आ गया है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयरहोल्डर्स को 30 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जल्द मिलने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

MCX का शेयर एक साल में 75 प्रतिशत चढ़ा


शेयर की कीमत 2 साल में 371 प्रतिशत बढ़ी है। एक साल में इसने 75 प्रतिशत, 6 महीनों में 33 प्रतिशत और 3 महीनों में 25 प्रतिशत की बढ़त देखी है। वहीं एक महीने में शेयर 15 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 9110 रुपये है, जो 1 जुलाई 2025 को देखा गया। शेयर ने 52 सप्ताह का निचला स्तर 4075.05 रुपये 5 अगस्त 2024 को छुआ।

मार्च तिमाही में कितना मुनाफा

MCX में पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 99.81 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 268.89 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 101.67 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 19.94 करोड़ रुपये रही थी। ​पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान MCX का रेवेन्यू 1,011.58 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 414.78 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 81.33 करोड़ रुपये दर्ज किए गए।

Netweb Shares: नेटवेब के शेयरों में 13% की तूफानी तेजी, जून तिमाही में मुनाफा दोगुना, AI से 300% बढ़ा रेवेन्यू

अदाणी पावर ने स्टॉक स्प्ल्टि का किया ऐलान

1 अगस्त को बोर्ड मीटिंग के बाद अदाणी पावर ने भी जून तिमाही के नतीजों और स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी। कंपनी का 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूटेगा। अदाणी पावर भी पहली बार स्टॉक स्प्लिट कर रही है। इसके लिए अभी रिकॉर्ड डेट घोषित नहीं हुई है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।