Get App

Medplus Health IPO:13 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, सब्सक्रिप्शन के पहले जानिए 10 अहम बातें, निवेश निर्णय लेनें में होगी आसानी

IPO watch पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक ग्रे मार्केट पर इस शेयर का भाव इश्यू प्राइस से 3 रुपये प्रीमियम पर चल रहा है। इस आईपीओ के तहत इक्विटी शेयरों का आवंटन 20 दिसंबर तक हो जाएगा.

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2021 पर 10:25 AM
Medplus Health IPO:13 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, सब्सक्रिप्शन के पहले जानिए 10 अहम बातें, निवेश निर्णय लेनें में होगी आसानी
यह आईपीओ 10 दिसंबर को खुलकर 15 दिसंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 780–796 रुपये है।

30 नवंबर 2006 को स्थापित Medplus Health भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर है। यह तमाम तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है जिसमें फार्मास्यूटिकल और वेलनेस प्रोडक्ट शामिल है। इसके अलावा तमाम तरह के बेबी केयर प्रोडक्ट साबुन, सेनिटाइजर भी बेचती है।

यहां हम आपको कंपनी और उसके आईपीओ इश्यू के बारे में ऐसी अहम बातें बताने जा रहे हैं जिससे आपको इस आईपीओ में निवेश निर्णय लेने में आसानी होगी।

आईपीओ की तिथि और प्राइस बैंड

यह आईपीओ 10 दिसंबर को खुलकर 15 दिसंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 780–796 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें