Meesho share price : मीशो (MEESHO) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर में 1 हफ्ते में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है। ब्रोकर्स भी शेयर पर बुलिश हैं। Meesho का जलवा बरकरार है। आज भी इस स्टॉक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। 3 दिन में ये शेयर करीब 31 फीसदी चढ़ा है। लिस्टिंग के बाद यह शेयर 35 फीसदी तक उछला है। अब तक इसने अपने IPO प्राइस से 95 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। कंपनी की मार्केट कैप 98,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।
