Get App

Meesho share price : मीशो का जलवा बरकरार, 1 हफ्ते में पैसा किया डबल, जानिए अभी इसमें कितना है दम

Meesho share price :3 दिन में ये शेयर करीब 31 फीसदी चढ़ा है। लिस्टिंग के बाद यह शेयर 35 फीसदी तक उछला है। अब तक इसने अपने IPO प्राइस से 95 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। कंपनी की मार्केट कैप 98,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 12:53 PM
Meesho share price : मीशो का जलवा बरकरार, 1 हफ्ते में पैसा किया डबल, जानिए अभी इसमें कितना है दम
Meesho share price, Meesho share outlook, USB On Meesho, Meesho share, मीशो शेयर की कीमत, मीशो शेयर आउटलुक, यूएसबी ऑन मीशो, मीशो शेयर

Meesho share price : मीशो (MEESHO) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर में 1 हफ्ते में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है। ब्रोकर्स भी शेयर पर बुलिश हैं। Meesho का जलवा बरकरार है। आज भी इस स्टॉक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। 3 दिन में ये शेयर करीब 31 फीसदी चढ़ा है। लिस्टिंग के बाद यह शेयर 35 फीसदी तक उछला है। अब तक इसने अपने IPO प्राइस से 95 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। कंपनी की मार्केट कैप 98,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।

मीशो पर UBS की राय

USB ने मीशो पर Buy Call के साथ अपनी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज का काहना है कि कंपनी एक एसेट-लाइट, नेगेटिव वर्किंग कैपिटल बिज़नेस मॉडल पर काम करती है। इससे दूसरी इंटरनेट कंपनियों के मुकाबले इसमें पॉजिटिव कैश फ्लो की संभावना ज्यादा नजर आती है। कंपनी के NMV में वित्त वर्ष 2025 -2030 के दौरान 30 फीसदी सालाना की दर से बढ़त देखने को मिल सकती है। कंपनी का कंट्रीब्यूशन मार्जिन और एडजस्टेड EBITDA मार्जिन FY30 तक NMV का 6.8 फीसदी और 3.2 फीसदी तक पहुंच जाएगा। यह ग्रोथ ATU के 19.9 करोड़ से बढ़कर 51.8 करोड़ होने से हो रही है। कंपनी की ऑर्डर फ्रीक्वेंसी 9.2 गुना से बढ़कर 14.7 गुना हो गई है। लॉजिस्टिक्स में सुधार का फायदा ग्राहकों को मिलने से AOV 274 रुपए से घटकर 233 रुपए हो गया है।

UBS को उम्मीद है कि भारत के टियर 2 और 3 शहरों में कम से मध्यम आय वाले कस्टमर्स पर Meesho का फोकस, कंपनी को ग्रोथ का मौका देगा, क्योंकि इन कस्टमर्स के बीच इसका इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें