Amitabh Bachchan ने इस एक शेयर में लगाए हैं ताबड़तोड़ पैसे, आपके पास है?

Amitabh Bachchan Portfolio: भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा भी कई फील्ड में सक्रिय हैं। उम्र के 81 पड़ाव पूरा होने के बाद भी वह पूरे दम-खम के साथ मार्केट में मौजूद हैं। वह न सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करते हैं बल्कि उन्होंने कई जगह निवेश भी किया हुआ है। अब अगर स्टॉक मार्केट की बात करें तो उन्होंने एक वायर कंपनी में भारी-भरकम निवेश किया हुआ है

अपडेटेड Dec 19, 2023 पर 10:14 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर मौजूद 9 नवंबर 2023 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से DP Wires में Amitabh Bachchan की 1.27 फीसदी हिस्सेदारी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Amitabh Bachchan Portfolio: भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा भी कई फील्ड में सक्रिय हैं। उम्र के 81 पड़ाव पूरा होने के बाद भी वह पूरे दम-खम के साथ मार्केट में मौजूद हैं। वह न सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करते हैं बल्कि उन्होंने कई जगह निवेश भी किया हुआ है। अब अगर स्टॉक मार्केट की बात करें तो उन्होंने एक वायर कंपनी में भारी-भरकम निवेश किया हुआ है। मार्केट के नियमों के मुताबिक लिस्टेड कंपनियों को 1 फीसदी से अधिक शेयरहोल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स का खुलासा करना होता है तो अमिताभ हरिवंश राय बच्चन का डीपी वायर्स (DP Wires) में 1 फीसदी से अधिक निवेश है जिसके चलते कंपनी ने उनके नाम का खुलासा किया है।

    कितनी हिस्सेदारी है Amitabh Bachchan की

    बीएसई पर मौजूद 9 नवंबर 2023 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से डीपी वायर्स में अमिताभ बच्चन की 1.27 फीसदी हिस्सेदारी है। उनके पास इसके 1,96,556 शेयर हैं। मौजूदा भाव के हिसाब से डीपी वायर्स में उनका निवेश 11.95 करोड़ रुपये का है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 608 रुपये पर बंद हुए हैं। अमिताभ ने अपनी हिस्सेदारी इस कंपनी में हल्की की है। सितंबर 2023 तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1.47 फीसदी, जून 2023 तिमाही में 2.07 फीसदी, मार्च 2023 तिमाही में 2.45 फीसदी, दिसंबर 2022 में 2.45 फीसदी और सितंबर 2022 में 2.45 फीसदी थी।


    Adani Group को मिली बड़ी कामयाबी, इस बैंक से मिला 1663 करोड़ का लोन

    DP Wires के बारे में

    अब सवाल उठता है कि डीपी वायर्स किस प्रकार की कंपनी है जिसमें बिग बी ने भारी-भरकम निवेश किया हुआ है। डीपी वायर्स मध्य प्रदेश की कंपनी है जो स्टील के वायर तैयार करती है। कंपनी के वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यह 1971 से स्टील वायर बना रही है। इसकी सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 50 हजार टन की है जिसे यह बढ़ाकर 70 हजार टन करना चाहती है।

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 283.70 करोड़ रुपये से गिरकर 272.79 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं जून तिमाही में इसे 265.74 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। मुनाफे की बात करें तो सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर गिरकर 9.03 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9.06 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि जून तिमाही में इसे 11.11 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

    Windfall Tax में भारी कटौती, तेल कंपनियों को मिली इतनी मिली राहत

    डीपी वायर्स में प्रमोटर्स की 74.78 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयरों की बात करें तो पिछले साल 17 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 500 रुपये पर था और 13 महीने में यह करीब 36 फीसदी उछलकर पिछले हफ्ते 13 दिसंबर 2023 को एक साल के हाई 677.80 रुपये पर पहुंच गया। इस लेवल से फिलहाल यह 10 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Dec 19, 2023 5:28 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।