Mehul Colours IPO Listings: मेहुल कलर्स एंड मास्टरबैचेज के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 85 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके 72 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 18.06% अधिक है। फिलहायल यह शेयर 86.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है, जो इश्यू प्राइस से 20.42% का प्रीमियम दिखाता है। कारोबार के दौरान शेयर ने 89.25 रुपये का ऊपरी स्तर और 85 रुपये का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर लगभग 9.38 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।