Metal Stocks: मेटल शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मेटल इंडेक्स 4 फीसदी चढ़ा है। मेटल शेयरों में तेजी की बड़ी वजह चीन से आई एक अहम खबर है। दरअसल, चीन ने स्टील उत्पादन में कटौती का ऐलान किया है। चीन 50 मिलियन टन उत्पादन घटा सकता है। चीन में सालाना 1 बिलियन टन स्टील उत्पादन होता है। बता दें कि ट्रंप ने स्टील, एल्युमिनियम इंपोर्ट पर टैरिफ लगाया है। 12 मार्च से स्टील, एल्युमिनियम इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने चीन पर 20% का टैरिफ लगाया है।
