मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (MBL) के लिए अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। कंपनी की ग्रोथ अच्छी है। ई-कॉमर्स बिजनेस का प्रदर्शन अच्छा है। इससे आने वाले दिनों में ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। इंडिया में स्पोर्ट्स फुटवीयर की मांग बढ़ रही है। FILA ब्रांड के जरिए एमबीएल इसका फायदा उठा सकती है। कंपनी ने अगले फाइनेंशियल ईयर में FILA का ऑपरेशंस बढ़ाने का प्लान बनाया है। इससे पहले कंपनी प्रोडक्ट-पॉजिशनिंग और डिस्ट्रिब्यूशन स्ट्रेटेजी तैयार करना चाहती है। कंपनी का फोकस पुराने स्टॉक्स को क्लियर करने पर भी है। रिपीट पर्चेज की बढ़ती हिस्सेदारी, प्रीमियम प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो के विस्तार और FILA के ऑपरेशन में अच्छी ग्रोथ भविष्य में एमबीएल का मुनाफा बढ़ाने में भूमिका निभाएंगी। एमबीएल क्वालिटी फुटवीयर कंपनियों में से एक है।
कारोबार के विस्तार पर फोकस
एमबीएल का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 15 फीसदी बढ़ा है। इसमें कंपनी के नए स्टोर्स का हाथ है। पिछले साल की जून तिमाही में अच्छी ग्रोथ की वजह से हाई बेस पर कंपनी ने ग्रोथ हासिल की है। साल दर साल आधार पर कंपनी ने अपना ग्रॉस मार्जिन बनाए रखा है। हालांकि, EBITDA मार्जिन में करीब 400 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई है। इसकी वजह Cravatex बिजनेस में हुआ लॉस है। यह करीब 9 करोड़ रुपये का लॉस था। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 11 फीसदी गिरावट आई है, जिसकी वजह तेजी से नए स्टोर खोलने से बढ़ता ऑपरेटिंग खर्च है।
दो साल में 200 स्टोर खोलने का प्लान
एमबीएल ने अगले दो साल में 200 नए स्टोर खोलने का प्लान बनाया है। अभी इसके करीब 739 स्टोर हैं। कंपनी के नए स्टोर कई फॉरमैट में होंगे। इनमें मेट्रो, मोची, क्रॉक्स और वॉकवे शामिल होंगे। इसमें सब-ब्रांड फिटफ्लॉप भी शामिल होगा। कंपनी ने कलस्टर आधारित एक्सपैंशन का प्लान बनाया है। मौजूदा लोकेशंस में पैठ बढ़ाने के साथ ही कंपनी नए शहरों में दाखिल होना चाहती है। उसके टारगेट पर कई टियर 2 और टियर 3 शहर हैं। अभी यह देश के 182 शहरों में मौजूद है। इसलिए नए शहरों में बिजनेस के विस्तार के लिए काफी संभावनाएं बची हैं। कंपनी की CAGR पिछले 10 साल में 18 फीसदी रही है। कंपनी का लक्ष्य इस रफ्तार को बढ़ाना है।
FILA ब्रांड्स से ग्रोथ बढ़ाने में मिलेगी मदद
कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में FILA का सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स हासिल किया था। कंपनी ने पुराने स्टॉक को खत्म करने पर फोकस किया था। अब यह अंतिम अवस्था में है। कंपनी को उम्मीद है कि इस फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में वह पुराने स्टॉक को पूरी तरह खत्म कर देगी। इस बीच, कंपनी ने FILA ब्रांड की रीपॉजिशनिंग की कोशिश शुरू कर दी है। E-Commerce की कुल सेल्स में बढ़ती हिस्सेदारी कंपनी को अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिल रही है।
गिरावट पर खरीदारी की सलाह
MBL का शेयर 11 अक्चूबर को 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 1,164 रुपये पर बंद हुआ। FY25 में कंपनी की अनुमानित कमाई के 62 गुना पर इसके शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है। ऐसे में बाजार में गिरावट आने पर इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है।