Metro Brands Share Price: देश की सबसे बड़ी फुटवियर स्पेशल्टी रिटेलर में शुमार मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयर इस साल करीब 1 फीसदी कमजोर हुए हैं तो डेढ़ महीने में करीब 13 फीसदी टूटा है। हालांकि ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए जो टारगेट दिया हुआ है, उससे इसमें गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के रूप में देखना चाहिए। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 1530 रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 22 फीसदी अपसाइड है। करीब दो साल पहले लिस्ट हुए मेट्रो ब्रांड्स के शेयर गुरुवार 11 जनवरी को BSE पर 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 1253.75 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदारी की सलाह
पिछली कुछ तिमाहियों से डिस्क्रेशनरी कैटेगरी में कमजोर मांग रही है लेकिन लगातार विस्तार के चलते मेट्रो ब्रांड्स की ग्रोथ लीडिंग बनी रही। बाटा से इसकी तुलना करें तो प्रति स्क्वॉयर फीट इसने 25 हजार रुपये के रेवेन्यू के साथ इसके स्टोर की प्रोडक्टिविटी लगभग दोगुनी है। कंपनी अब फिला और फुट लॉकर के रूप में नया फॉर्मेंट लाने वाली है और इसके 10 साल का लगातार स्टोर खोलने का ट्रैक रिकॉर्ड ब्रोतरेज को इस बात का भरोसा दे रहा है कि यह इंटर्नल एक्रुअल्स के दम पर ग्रो करती रहेगी। ब्रोकरेज का मानना है फिला और फुट लॉकर ब्रांडों के दम पर मेट्रो ब्रांड्स अगले तीन से पांच साल में 1500-2000 करोड़ रुपये की सेल्स कर सकती है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे 1530 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
Metro Brands के शेयरों ने दिया है जबरदस्त रिटर्न
मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों ने घरेलू मार्केट में 22 दिसंबर 2021 को एंट्री मारी थी। इसके शेयर 500 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और अब यह 1253.75 रुपये पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी दो साल में ढाई गुना हो चुकी है। अब पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 31 जनवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 737 रुपये पर था। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह 95 फीसदी से अधिक उछलकर 30 नवंबर 2023 को 1440.45 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि तेजी यहीं थम गई और इस हाई से फिलहाल यह 13 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।