DIIs को इन स्मॉलकैप शेयरों में नजर आ रही मल्टीबैगर बनने की संभावना, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश

यहां पर हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मॉल कैप शेयरों की सूचि दे रहे हैं जिनमें म्यूचुअल फंडो, पीएमएस, यूलिप और एआईएफ जैसे संस्थागत निवेशकों ने खूब खरीदारी की है। लंबी अवधि में इन शेयरों के मल्टीबैगर साबित होने की जबरदस्त संभावना है

अपडेटेड Feb 20, 2023 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
ये स्टॉक इस समय काफी अच्छे वैल्यूशनपर मिल रहे हैं। स्टॉक्स की ये सूचि PMSBazaar से संबंधित Finalyca के रिसर्च पर आधारित है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

     DHURAIVEL GUNASEKARAN

    क्वालिटी स्मॉल कैप शेयरों में लंबी अवधि में जोरदार रिटर्न देने की क्षमता होती है। आमतौर पर इन पर एनालिस्ट्स की नजर नहीं जाती। यहां पर हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मॉल कैप शेयरों की सूचि दे रहे हैं जिनमें म्यूचुअल फंडो, पीएमएस (पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज, यूलिप और एआईएफ (AIF)जैसे संस्थागत निवेशकों ने खूब खरीदारी की है। लंबी अवधि में इन शेयरों के मल्टीबैगर साबित होने की जबरदस्त संभावना है। ये स्टॉक इस समय काफी अच्छे वैल्यूशन (सस्ते में) पर मिल रहे हैं। ये सूचि PMSBazaar से संबंधित Finalyca के रिसर्च पर आधारित है।

    फाइनलीका (Finalyca) ने अपने इस रिसर्च के लिए 2862 म्यूचुअल फंड योजनाओं, 313 पीएमएस रणनीतियों, 121 यूलिप योजनाओं और 55 एआईएफ योजनाओं को खंगाला है। ये आंकड़े 31 जनवरी 2022 के हैं। आइए डालते हैं इन स्टॉक्स पर एक नजर


    डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) Dixon Technologies (India):ये स्टॉक कुल 166 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें एचएसबीसी स्मॉल कैप इक्विटी और इंवेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी जैसे एफएफ प्लान और एटलस - मिडकैप पीएमएस फंड और पाइपर सेरिका एडवाइजर्स - लीडर पोर्टफोलियो जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    बिरला शॉफ्ट (Birlasoft):ये स्टॉक कुल 146 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें एक्सिस स्मॉल कैप और आदित्य बिड़ला एसएल डिजिटल इंडिया जैसे एफएफ प्लान और कोटक - स्मॉल एंड मिडकैप और कार्नेलियन कैपिटल - शिफ्ट स्ट्रैटजी जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

    एक्साइड इंडस्ट्री (Exide Industries):ये स्टॉक कुल 127 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें महिंद्रा मनुलाइफ स्मॉल कैप और कोटक स्मॉल कैप जैसे एफएफ प्लान और ग्रीन पोर्टफोलियो - द इम्पैक्ट ईएसजी और असित सी मेहता - ऐस मिडकैप जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    जेबी केमिकल्स (J B Chemicals & Pharmaceuticals):ये स्टॉक कुल 114 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें आईडीबीआई हेल्थकेयर और मिराए एसेट हेल्थकेयर जैसे एफएफ प्लान और इक्विरस कोर इक्विटी और कैपग्रो - ग्रोथ जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank):ये स्टॉक कुल 111 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें एडलवाइस मिड कैप और पीजीआईएम इंडिया स्मॉल कैप जैसे एफएफ प्लान और राइजिंग स्टार्स और फिलिप कैपिटल - इमर्जिंग इंडिया पोर्टफोलियो जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    Multi Commodity Exchange of India:ये स्टॉक कुल 111 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें आईसीआईसीआई प्रू स्मॉलकैप और फ्रैंकलिन बिल्ड इंडिया जैसे एफएफ प्लान और कोर वैल्यू स्ट्रैटेजी-कन्सेंट्रेटेड ऑप्शन और कंपाउंड एवरीडे कैपिटल - लॉन्ग टर्म फोकस्ड वैल्यू जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Krishna Institute of Medical Sciences):ये स्टॉक कुल 110 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें मिराए एसेट हेल्थकेयर और यूनियन स्मॉल कैप जैसे एफएफ प्लान और मोतीलाल ओसवाल - एथिकल और इंवेसको - चैलेंजर्स जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya):ये स्टॉक कुल 110 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें निप्पॉन इंडिया फार्मा और टॉरस टैक्स शील्ड जैसे एफएफ प्लान और एमके इंवेस्टमेंट्स - पर्ल्स एंड एनजे - मल्टीकैप जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    सफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods India):ये स्टॉक कुल 106 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें निप्पॉन इंडिया कंजम्प्शन जैसे एफएफ प्लान और सुंदरम अल्टरनेट - राइजिंग स्टार्स और नेगेन कैपिटल - स्पेशल सिचुएशंस एंड टेक्नोलॉजी जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (Gujarat State Petronet):ये स्टॉक कुल 97 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें एक्सिस वैल्यू और इंवेसको इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे एफएफ प्लान और मोतीलाल ओसवाल - मल्टीफैक्टर इक्विटी पीएमएस और असित सी मेहता - ऐस मिडकैप जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    कैन फिन होम्स (Can Fin Homes):ये स्टॉक कुल 99 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें टाटा हाउसिंग ऑपर्च्युनिटीज और एसबीआई पीएसयू जैसे एफएफ प्लान और गार्जियन - मल्टीकैप और Abakkus - Emerging Opportunities जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    के ईआई (KEI Industries):ये स्टॉक कुल 92 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें एचएसबीसी इंफ्रास्ट्रक्चर और आईडीबीआई स्मॉल कैप जैसे एफएफ प्लान और एनएएफए क्लीन टेक पोर्टफोलियो और राइट होराइजन - सुपर वैल्यू जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण (CreditAccess Grameen):ये स्टॉक कुल 92 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें केनरा रोबेको वैल्यू और यूनियन मल्टीकैप जैसे एफएफ प्लान और Emkay Investments – Gems and Trivantage Capital - Select Diversified Strategy जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    गो फैशन (Go Fashion (India):ये स्टॉक कुल 89 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें SBI Consumption Opportunities और Aditya Birla SL Small Cap जैसे एमएफ प्लान और एंबिट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स - टेनएक्स और सेंट्रम पीएमएस - गुड टू ग्रेट जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

    क्वेस कार्प (Quess Corp):ये स्टॉक कुल 88 एमएफ प्लान और पीएमएस स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसमें Taurus Tax Shield और Aditya Birla SL MNC जैसे एमएफ प्लान और Globe Capital Market – Value and Nine Rivers Capital - Aurum Small Cap Opportunities जैसी पीएमएस स्ट्रैटजी शामिल हैं।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।