Mid-day Mood : निफ्टी 19500 के नीचे फिसला, कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सेंसेक्स 370 अंक से ज्यादा टूटा

Mid-day Mood : निवेशकों और ट्रेडरों की नजरें भारतीय रिज़र्व बैंक के दरों पर आने वाले फैसले और कल आने वाले जुलाई महीने के अमेरिकी रिटेल महंगाई के आंकड़ों पर लगी हुई हैं। जिसके चलते वे कोई आक्रामक ट्रेड लेने से बच रहे हैं। कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजे आने तक बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिल सकता है। तब तक गेलोबल संकेत हमारे बाजार की दिशा तय करते रहेंगे

अपडेटेड Aug 09, 2023 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
Mid-day Mood : इंडेक्स हैवीवेट आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक लगभग एक फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। हाल के सत्रों में शानदार बढ़त के बाद मुनाफावसूली बढ़ने से हीरो मोटोकॉर्प में भी लगभग एक फीसदी की गिरावट आई है

Mid-day Mood : 9 अगस्त को दोपहर के कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा है। मूडीज ने कल शाम कुछ रीजनल अमेरिकी बैंकों की रेटिंग घटा दी। इसके बाद ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने भारतीय बाजारों के सेंटीमेंट को भी चोट पहुंचाई है। जिससे चलते आज घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स कमजोरी के साथ खुले थे। कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने को साथ ही बाजार में आज बिकवाली भी गहराती गई। निफ्टी 19500 के नीचे फिसल गया। दोपहर 1.25 बजे के आसपास सेंसेक्स 328.48 अंक या 0.50 फीसदी गिरकर 65518.02 पर और निफ्टी 74.95 अंक या 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 19495 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं, बैंक निफ्टी 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 44617.40 के स्तर पर दिख रहा था।

निवेशकों और ट्रेडरों की नजरें भारतीय रिज़र्व बैंक के दरों पर आने वाले फैसले और कल आने वाले जुलाई महीने के अमेरिकी रिटेल महंगाई के आंकड़ों पर लगी हुई हैं। जिसके चलते वे कोई आक्रामक ट्रेड लेने से बच रहे हैं।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजे आने तक बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिल सकता है। तब तक गेलोबल संकेत हमारे बाजार की दिशा तय करते रहेंगे। तकनीकी रूप से देखें तो रिवर्सल फार्मेशन के बाद, बाजार 20 डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के करीब एक दायरे में घूम रहा है। अब निफ्टी के 19,635 का स्तर पार करने के बाद ही नई तेजी देखने को मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो फिर इसमें 19700-19735 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, निफ्टी के 19525 के नीचे फिसलने पर दबाव और बढ़ सकता है और निफ्टी 19480-19450 की तरफ जाता दिख सकता है।


अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो साफ होता है कि ऑटोमोबाइल, बैंक, आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी और इंफ्रा जैसे अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स लाला निशान में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि निफ्टी फार्मा और निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

स्टॉक पर नजर डालें तो, इंडेक्स हैवीवेट आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक लगभग एक फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। हाल के सत्रों में शानदार बढ़त के बाद मुनाफावसूली बढ़ने से हीरो मोटोकॉर्प में भी लगभग एक फीसदी की गिरावट आई है।

तिमाही नतीजों ने भी बाजार पर दिखाया कुछ असर 

तिमाही नतीजों ने भी बाजार पर कुछ असर दिखाया है। गुजरात अल्कलीज, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, मिश्र धातु निगम और आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में अप्रैल-जून तिमाही के कमजोर आंकड़ों के चलते गिरावट देखने को मिली है। इसके विपरीत, अदानी पोर्ट्स, सुवेन फार्मा, ईआईएच और तिलकनगर इंडस्ट्रीज अच्छे तिमाही नतीजों के चलते तेजी में दिख रहे हैं।

Daily Voice : दिसंबर 2023 तक निफ्टी में 22200 का स्तर मुमकिन, नए जमाने के टेक शेयर कराएंगे जोरदार कमाई

स्मॉल-कैप सेगमेंट में तेजी

आज स्मॉल-कैप सेगमेंट मिड-कैप और लार्ज-कैप की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 09, 2023 2:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।