Midcap IT stocks : भारत की मिडकैप आईटी कंपनियों ने पिछले 1-2 सालों में लार्ज-कैप आईटी कंपनियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। मिडकैप आईटी को बिक्री और मुनाफे में जोरदार बढ़त का फायदा मिला है। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, साइएंट और कोफोर्ज जैसी मिडकैप आईटी कंपनियों ने टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा जैसी टियर-1 दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इसका श्रेय बढ़ते डिजिटलीकरण और कोविड महामारी के बाद तकनीकी अपग्रेडेशन में कंपनियों द्वारा किए जाने वाले खर्च में बढ़त को जाता है।