Get App

Bonus Issue: आईटी सेक्टर की कंपनी देने वाली है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर फिक्स

Mindteck India Bonus Share Record Date: बीएसई के डेटा के मुताबिक, 6 महीनों में माइंडटेक इंडिया का शेयर 133 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। जून 2024 के आखिर तक माइंडटेक इंडिया में प्रमोटर्स के पास 64.61 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बोनस इश्यू के लिए BSE और एनएसई से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल मिल गया है

Ritika Singhअपडेटेड Sep 14, 2024 पर 12:11 PM
Bonus Issue: आईटी सेक्टर की कंपनी देने वाली है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर फिक्स
माइंडटेक इंडिया एंबेडेड सिस्टम्स, एंटरप्राइज एप्लीकेशंस और टेस्टिंग में विशेषज्ञता रखती है।

Mindteck India Bonus Share: इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी माइंडटेक इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब है कि ​पात्र शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 4 शेयरों पर एक नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर के लिए पात्र होंगे।

अगस्त महीने में अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए जाने के साथ बोनस शेयर की घोषणा की गई थी। 13 सितंबर को कंपनी ने बताया कि उसे बोनस इश्यू के लिए BSE और एनएसई से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल मिल गया है। शेयर बीएसई पर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 403.20 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये है। जून 2024 के आखिर तक माइंडटेक इंडिया में प्रमोटर्स के पास 64.61 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एक साल में Mindteck India शेयर 200% मजबूत

पिछले एक साल में माइंडटेक इंडिया के शेयर की कीमत करीब 200 प्रतिशत बढ़ी है। 6 महीनों में शेयर 133 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर बीएसई पर 460.25 रुपये है, जो 1 अगस्त 2024 को देखा गया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 131.05 रुपये 18 सितंबर 2023 को दर्ज किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें