MM Forgings Share Price: एमएम फोर्जिंग्स के शेयरों में 27 मई को 15 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली और कीमत 52 सप्ताह के नए हाई को छू गई। हालांकि बाद में तेजी 13 प्रतिशत के दायरे में सिमट गई। कंपनी पिछले 6 साल में पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार करने वाली है। इसके लिए कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 29 मई को होगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि इस दिन एमएम फोर्जिंग्स के मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे भी जारी किए जाएंगे। साथ ही शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार किया जाएगा।
बोनस शेयर और डिविडेंड की आस में एमएम फोर्जिंग्स के स्टॉक में जमकर खरीद हुई। 27 मई को सुबह बीएसई पर शेयर बढ़त के साथ 1211.65 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 15.68 प्रतिशत तक चढ़कर 52 सप्ताह के नए हाई 1301.95 को छू गया गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 12.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1268.80 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3000 करोड़ रुपये पर है।
आखिरी बार 2018 में जारी किया था बोनस
MM Forgings ने आखिरी बार साल 2018 में बोनस शेयर जारी किए थे। कंपनी ने तब हर एक मौजूदा शेयर पर एक शेयर, यानि कि 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिया था। इससे पहले साल 2008 में भी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया गया था। कंपनी ने शेयरधारकों को सबसे ज्यादा डिविडेंड पिछले दो साल में दिया है। इसने 2022 और 2023 में 6-6 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भुगतान किया है।
कंपनी भारत में अपनी प्रोडक्ट रेंज में फोर्जिंग्स के सबसे बड़े एक्सपोर्टर में से एक है। कंपनी ने खुद को डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों मार्केट में क्लोज्ड डाई हॉट फोर्जिंग्स के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में स्थापित किया है। कंपनी के पास वर्तमान में 1.1 लाख मीट्रिक टन क्षमता वाले 10 प्लांट हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।