Get App

MobiKwik के शेयर खुलते ही धड़ाम, 6% से अधिक टूटा भाव, ब्लॉक डील में बिकी ₹168 करोड़ की हिस्सेदारी

MobiKwik shares: डिजिटल पेमेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (One MobiKwik Systems Ltd) के शेयरों में गुरुवार 26 जून को तेज गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों का 6.4% तक लुढ़क गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील होने की खबर के आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 8.98% हिस्सेदारी का लेनदेन हुआ,

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 10:41 AM
MobiKwik के शेयर खुलते ही धड़ाम, 6% से अधिक टूटा भाव, ब्लॉक डील में बिकी ₹168 करोड़ की हिस्सेदारी
MobiKwik Shares: दिसंबर 2024 में MobiKwik का शेयर बाजार में शानदार डेब्यू हुआ था

MobiKwik shares: डिजिटल पेमेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (One MobiKwik Systems Ltd) के शेयरों में गुरुवार 26 जून को तेज गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों का 6.4% तक लुढ़क गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील होने की खबर के बाद आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 8.98% हिस्सेदारी का लेनदेन हुआ, जिसकी वैल्यू लगभग 168 करोड़ रुपये रही।

इस डील से एक दिन पहले, CNBC-TV18 ने 25 जून को सूत्रों के हवाले से बताया था कि Net1 Applied Technologies Netherlands BV एक ब्लॉक डील के जरिए मोबीक्विक में अपनी पूरी 8% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यह कंपनी साउथ अफ्रीका की Net1 UEPS Technologies की सहायक कंपनी है।

बता दें कि Net1 Applied Technologies ने साल 2016 में एक रणनीतिक साझेदारी के तहत मोबीक्विक में 4 करोड़ डॉलर या करीब 268 करोड़ का निवेश किया था। इस साझेदारी के तहत उसकी वर्चुअल कार्ड तकनीक को मोबीक्विक के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट किया था।

IPO के बाद चमका, फिर फीका पड़ा शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें