Bonus Share Alert: हर शेयर पर मिलेगा एक शेयर फ्री! नेस्ले ने पहली बार बोनस शेयर जारी करने का किया ऐलान
Nestle India Shares: देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक नेस्ले इंडिया (Nestle India) आज 26 जून को एक बड़ा ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की आज होने वाली बैठक में पहली बार बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। अगर यह मंजूरी मिलती है, तो यह नेस्ले इंडिया के लिस्टिंग के बाद के इतिहास का पहला बोनस इश्यू होगा
Nestle India Shares: कंपनी ने 19 जून 2025 को 10 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया था
Nestle India Bonus Shares: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड अपने शेयरधारकों को पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने गुरुवार 26 जून को हुई बैठक में 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरधारकों को नेस्ले इंडिया के हर एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर मुफ्त में मिलेंगे। यह कंपनी के इतिहास में पहली बार है जब उसने बोनस शेयर जारी करने का फैसला लिया है। हालांकि, यह प्रस्ताव अभी शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है और इसका रिकॉर्ड डेट जल्द घोषित किया जाएगा।
जनवरी 2024 में हुआ था स्टॉक स्प्लिट
इससे पहले जनवरी 2024 में नेस्ले इंडिया ने अपने शेयरों का विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) किया था। इसके तहत 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर को 1 रुपये के दस शेयरों में बांटा गया था। इस बदलाव के बाद अगर किसी निवेशक के पास 20 शेयर थे, तो अब उनके पास 200 शेयर हो गए हैं। हालांकि शेयरों की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं हुआ।
डिविडेंड में भी रही कंपनी दरियादिल
स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी ने पांच बार डिविडेंड दिया है और अब तक ₹42.5 प्रति शेयर का भुगतान किया जा चुका है। इससे यह साफ है कि नेस्ले इंडिया अपने लॉन्ग-टर्म निवेशकों को लगातार रिवार्ड करती रही है।
19 जून 2025 को, कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 तय की गई है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास 4 जुलाई तक नेस्ले के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा।
सेंसेक्स से बाहर लेकिन भाव में तेजी
हाल ही में नेस्ले इंडिया के शेयरों को बीएसई सेंसेक्स से बाहर कर दिया गया था। एनालिस्ट्स के अनुमानों के मुताबिक, इसके चलते इसके शेयरों से करीब 20 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश बाहर गया। इसके बावजूद, बोनस शेयर की घोषणा के बाद शेयरों में 1.1% की तेजी देखी गई और NSE पर यह ₹2,431 पर कारोबार कर रहा था। साल 2025 में अब तक यह स्टॉक 12% तक चढ़ चुका है।
शेयरों में उत्साह, निवेशकों में बढ़ी उम्मीदें
बोनस शेयर की संभावित घोषणा से पहले ही Nestle India के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। सुबह 9:25 बजे तक NSE पर कंपनी के शेयर 1% से अधिक चढ़कर ₹2,435 के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। साल 2025 में अब तक इन शेयरों ने करीब 12% का रिटर्न दिया है, जो FMCG सेक्टर में भरोसे को दिखाता है।
जनवरी में किया था स्टॉक स्प्लिट, लगातार बांटे डिविडेंड
नेस्ले ने इससे पहले जनवरी 2024 में अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट किया था, जिससे इसका भाव रिटेल निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक हो गया। उसके बाद से कंपनी ने 5 बार डिविडेंड का ऐलान किया है, जो बताता है नेस्ले ने लॉन्ग-टर्म निवेशकों को लगातार रिवॉर्ड देने की अपनी परंपरा जारी रखी है।
मार्च तिमाही में मिला-जुला प्रदर्शन
मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 5.2% गिरकर 885 करोड़ रुपये रहा। जबकि ऑपरेटिंग रेवेन्यू 4.5% बढ़कर 5,504 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुनाफे में गिरावट के बावजूद रेवेन्यू में ग्रोथ इस बात का संकेत है कि मैगी, किटकैट और नेस्कैफे जैसे ब्रांड्स की मांग अब भी मजबूत बनी हुई है।
बोनस शेयर क्या होते हैं?
बोनस शेयर वे अतिरिक्त शेयर होते हैं जो कंपनी मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के एक निश्चित अनुपात में देती है। इससे शेयर की कुल कीमत तो नहीं बदलती, लेकिन लिक्विडिटी में इजाफा होता है और निवेशकों का भरोसा बढ़ता है।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।