Sensex, Nifty @ Record High: हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत का खुमार स्टॉक मार्केट पर अभी भी छाया हुआ है। नतीजे रविवार को आए थे और अगले कारोबारी दिन सोमवार को निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। आज फिर सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई की तरफ बढ़ चले और रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स इंट्रा-डे में 69300 के पार और निफ्टी 20800 के पार चला गया था। मार्केट की उठा-पटक के बीच आज बीएसई सेंसेक्स 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 69,296.14 और निफ्टी 50 भी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 20855.10 पर बंद हुआ है।
