Get App

Sensex-Nifty लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर, वैश्विक मार्केट में कमजोरी का झटका भी इन चार कारणों से फेल

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 05, 2023 पर 5:07 PM
Sensex-Nifty लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर, वैश्विक मार्केट में कमजोरी का झटका भी इन चार कारणों से फेल
लगातार तीन महीने नेट सेलर्स रहे विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने पिछले महीने अपना रुझान बदला और नवंबर में उन्होंने 5,795.05 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की। इस महीने भी शुरुआती दो कारोबारी दिनों में उन्होंने 3,662.82 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की।

Sensex, Nifty @ Record High: हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत का खुमार स्टॉक मार्केट पर अभी भी छाया हुआ है। नतीजे रविवार को आए थे और अगले कारोबारी दिन सोमवार को निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। आज फिर सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई की तरफ बढ़ चले और रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स इंट्रा-डे में 69300 के पार और निफ्टी 20800 के पार चला गया था। मार्केट की उठा-पटक के बीच आज बीएसई सेंसेक्स 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 69,296.14 और निफ्टी 50 भी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 20855.10 पर बंद हुआ है।

इंट्रा-डे में सेंसेक्स 69,381.31 और निफ्टी 20864.05 तक चला गया था। यह स्थिति तब है जब वैश्विक स्तर से निगेटिव संकेत मिल रहे हैं। यूरोपीय और अमेरिकी बाजार में कमजोरी या सुस्ती दिखी तो अधिकतर एशियाई मार्केट गिरे पड़े हैं।

Swashthik Plascon की धांसू लिस्टिंग, 40% प्रीमियम पर एंट्री के बाद अपर सर्किट 

Sensex-Nifty ने क्यों पकड़ी स्पीड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें