MOFSL On Earning Season: कल TCS के नतीजों के साथ तीसरी तिमाही के नतीजों के मौसम की शुरुआत होगी। नतीजों से पहले TCS में खरीदारी का मूड रहा। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक Q3 में निफ्टी कंपनियों का मुनाफा सालाना आधार पर 6% बढ़ सकता है। कमोडिटी को छोड़कर मुनाफा 8% बढ़ सकता है । वहीं मार्जिन में भी थोड़ा सुधार संभव है। निफ्टी कंपनियों के मार्जिन 30 bps सुधर सकते हैं।
