ELIXIR EQUITIES के दीपन मेहता का कहना है कि आगे न्यू एज कंपनियों को मुनाफा हो सकता है। वहीं कैपिटल गुड्स और बैंकिंग सेक्टर में भी उन्हें अच्छी तेजी की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि कैपिटल गुड्स में प्राज इंडस्ट्रीज पसंद है। सीएनबीसी-आवाज से बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए दीपन मेहता ने कहा कि आगे चलकर न्यू एज कंपनियों के मुनाफे में आने की उम्मीद बढ़ी है। लिस्टिंग के बाद न्यू एज कंपनियों के मैनेजमेंट की कोशिश रही है कि लिस्ट होने के बाद कैसे यह कंपनियां पॉजिटीव एबिटा के साथ कामकाज करेगी और अभी यह रास्ता उन कंपनियों को नजर रहा है। ऐसे में जिन निवेशकों का लंबी अवधि का नजरिया है वह PAYTM, जोमैटो जैसे न्यू एज कंपनियों में निवेश कर सकती है। क्योंकि PAYTM, जोमैटो से आगे अच्छे नतीजों की उम्मीद है।