Credit Cards

इस हफ्ते 250 से ज्यादा स्मॉलकैप्स 10-41% बढ़े, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार

इस हफ्ते बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 6 प्रतिशत चढ़ा। इस इंडेक्स के 267 स्टॉक्स ने डबल डिजिट रिटर्न कमा कर दिया। नेशनल फर्टिलाइजर्स, आशापुरा माइनकेम, वी2 रिटेल, जीआरएम ओवरसीज, लांसर कंटेनर लाइन्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस और पूनावाला फिनकॉर्प जैसे शेयरों में 25 से 41 प्रतिशत की तेजी नजर आई

अपडेटेड Dec 31, 2022 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि हम नए साल 2023 में हमें उम्मीद है कि निकट अवधि में बाजार एक दायरे में कारोबार करता हुआ नजर आयेगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    भारतीय इक्विटी बेंचमार्क ने 30 दिसंबर को तेजी से वापसी की। बाजार ने 3 हफ्ते की गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया। इसने 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की। चीन द्वारा कोविड प्रतिबंधों में ढील ने भी निवेशकों का विश्वास बढ़ाया। पिछले हफ्ते के लिए बीएसई सेंसेक्स 995.45 अंक या 1.66 प्रतिशत बढ़कर 60,840.74 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 298.5 अंक या 1.67 प्रतिशत बढ़कर 18,105.3 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान, बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स (BSE Small-cap index) 6 प्रतिशत बढ़ा। मिड-कैप इंडेक्स (Mid-cap index) में 3.6 प्रतिशत की बढ़त रही। लार्ज-कैप इंडेक्स (Large-Cap index) में 2.2 प्रतिशत की बढ़त रही।

    बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 6 प्रतिशत बढ़ा। इसमें शामिल 267 स्टॉक्स ने डबल डिजिट रिटर्न दिया। जीआरएम ओवरसीज, लांसर कंटेनर लाइन्स, नेशनल फर्टिलाइजर्स, आशापुरा माइनकेम, वी2 रिटेल, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस और पूनावाला फिनकॉर्प जैसे स्टॉक्स में 25 से 41 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली।

    हालांकि मोरपेन लेबोरेटरीज, नेक्टर लाइफसाइंसेज, आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, सिनकॉम फॉर्म्युलेशन, न्यूरेका, केबीसी ग्लोबल में 6-11 प्रतिशत की गिरावट नजर आई।


    Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका की अगले हफ्ते के लिए बाजार पर राय:

    हम नए साल 2023 की शुरुआत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि निकट अवधि में बाजार एक दायरे में कारोबार करेगा। जबकि मंदी और चीन के बाहर कोविड के प्रसार से अपसाइड पर रोक लगेगी। हम निचले स्तरों पर मजबूत खरीदारी देख रहे हैं जो बाजार में गिरावट का समर्थन कर रहे हैं।

    Technical View: निफ्टी ने वीकली चार्ट पर बनाया Bullish Harami pattern, इंडेक्स में अपसाइड संभव

    तीसरी तिमाही के रिजल्ट और आगामी केंद्रीय बजट भारतीय इक्विटी के लिए जरूरी नए पॉजिटिव ट्रिगर प्रदान कर सकते हैं। मंथली ऑटो सेल्स डेटा के आधार पर ऑटो सेक्टर पर अगले हफ्ते फोकस रह सकता है। चीन द्वारा मेटल्स पर निर्यात शुल्क बढ़ाने की घोषणा के बाद मेटल्स पर भी फोकस रहेगा।

    Samco Securities के अपूर्वा सेठ की अगले हफ्ते के लिए बाजार पर राय

    अगले हफ्ते कुछ महत्वपूर्ण डेटा प्वाइंट्स जारी किए जाएंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका अपने नवंबर 2022 के निर्यात और आयात डेटा के साथ-साथ अपने ट्रेड बैंलेंस के आंकड़ों को प्रकाशित करेगा। बाजार के प्रतिभागी फेड के रुख को समझने का प्रयास करेंगे। भारतीय बाजार अपने समकक्ष अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ इन सब इंवेट्स को समझने का प्रयास करेंगे।

    नया साल ऑटो नंबरों के साथ शुरू होने के लिए तैयार है। ये ऑटो नंबर उल्लेखनीय रूप से मिला-जुला होने की उम्मीद है। वृद्धि दर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में डिमांड पर नजर रखनी चाहिए।

    निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को वोलैटाइल अवधि के दौरान सही ढंग से व्यवस्थित करना चाहिए। निवेशकों को तात्कालिक समस्याओं की बजाय लंबे नजरिये से निवेश पर ध्यान देना चाहिए।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।