27 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय इक्विटी मार्केट 2 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है। पिछले हफ्ते यूनियन बजट के पहले निवेशक काफी सतर्क नजर आए। बता दें कि 1 फरवरी को भारत का यूनियन बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही अमेरिका में यूएस फेड की मीटिंग भी होगी। जिस पर बाजार की नजरें होंगी। 27 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1290.87 अंक यानी 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59330.09 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 432.3 अंक यानी 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ 17604.35 के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गजों की तुलना में छोटे मझोले शेयरों में ज्यादा गिरावट
दिग्गजों की तुलना में छोटे मझोले शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। BSE का मिडकैप इंडेक्स 2.6 फीसदी टूटकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप 3.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ। जबकि लार्जकैप इंडेक्स 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स पर नडर डालें तो Kiri Industries, GTL Infrastructure, Dixon Technologies, PC Jeweller, Monarch Networth Capital, Power Mech Projects, Jayant Agro-Organics और KBC Global 15-26 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
दूसरी तरफ Manaksia, Kabra Extrusion Technik, SVP Global Textiles, Bliss GVS Pharma, Sandur Manganese and Iron Ores, Control Print and Shalimar Paints 9 से 17 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विस के विनोद नायर का कहना है कि ब्लूचिप कंपनियों के अच्छे नतीजों के बावजूद इस हफ्ते एशिया के सबसे धनी प्रमोटर ग्रुप कंपनियों पर प्रतिकूल रिसर्च रिपोर्ट ने बाजार का मूड खराब कर दिया। इसके अलावा FII की लगातार हो रही बिकवाली ने भी बाजार पर दबाव बनाया। उन्होंने आगे कहा कि अगर बजट में LTCG टैक्स दर में या उसकी अवधि में कोई बढ़ोतरी की जाती है। या फिर आगामी चुनाव को देखते हुए लोक लुभावने फैसले लिए जाते हैं तो शॉर्ट टर्म में बाजार का मूड और खराब हो सकता है। इसके अलावा चीन में बढ़ती मांग के कारण कच्चे तेल की कीमतों में होने वाली कोई बढ़त भी नियर टर्म में बाजार पर दबाव बना सकती है।
सैम्को सिक्योरिटीज के अपूर्व सेठ का कहना है कि बीते हफ्ते निफ्टी ने एक रिवर्स फ्लैग फॉर्मेशन बनाया और अपने अहम सपोर्ट के नीचे चला गया। यह इस बात का संकेत है कि निफ्टी में आग हमें और दबाव देखने को मिल सकता है। यह गिरावट 16750 पर नजर आ सकती है। हालांकि अभी के लिए निफ्टी को 17500 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि पर की तरफ 17800 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
कोटक सिक्योरिजीट के अमोल अठावले का कहना है कि 27 जनवरी को बीते हफ्ते में 17800 का मजबूत सपोर्ट तोड़ दिया। वीकली चार्ट पर इसने लॉन्ग वियरिस कैंडल बनाया। टेक्निकल नजरिए से देखें तो अगर निफ्टी 17650 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें एक हल्की पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है। वहीं अगर निफ्टी 17550 के नीचे फिसलता है तो यह गिरावट 17400 और फिर उसके बाद 17300 पर स्थित 200 SMA तक बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।