Equity markets : ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से पता चलता है कि निफ्टी 500, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 90 फीसदी से ज्यादा स्टॉक अपने 200-डे मूविंग एवरेज (डीएमए) से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि इससे संकेत मिलता है कि संभवत: ये स्टॉक ओवरबॉट जोन में हैं। वर्तमान में, निफ्टी 500 इंडेक्स में लगभग 452 या 90 फीसदी कंपनियां, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में लगभग 95 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 90 कंपनियां 200 डीएमए से ऊपर कारोबार कर रही हैं।
