Get App

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 90% से ज्यादा स्टॉक 200 डीएमए से ऊपर, हो जाएं सतर्क या अभी भी हैं खरादारी के मौके!

Equity markets : वर्तमान में, निफ्टी 500 इंडेक्स में लगभग 452 या 90 फीसदी कंपनियां, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में लगभग 95 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 90 कंपनियां 200 डीएमए से ऊपर कारोबार कर रही हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि इससे संकेत मिलता है कि संभवत: ये स्टॉक ओवरबॉट जोन में हैं। 200-डीएमए टेक्निकल विश्लेषण का एक अहम इंस्ट्रूमेंट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2023 पर 11:51 AM
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 90% से ज्यादा स्टॉक 200 डीएमए से ऊपर, हो जाएं सतर्क या अभी भी हैं खरादारी के मौके!
Buzzing Stocks : बाजार इस समय एक स्ट्रक्चरल बुल रन में है। इसमें किसी तरह की बुलबुला नहीं है। हालांकि इतनी बड़ी संख्या में 200 डीएमए स्तर से ऊपर कारोबार करने वाले स्टॉक्स को देखकर बुलिश ट्रेडर्स के मन में अब डर जरूर पैदा हो रहा है

Equity markets : ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से पता चलता है कि निफ्टी 500, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 90 फीसदी से ज्यादा स्टॉक अपने 200-डे मूविंग एवरेज (डीएमए) से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि इससे संकेत मिलता है कि संभवत: ये स्टॉक ओवरबॉट जोन में हैं। वर्तमान में, निफ्टी 500 इंडेक्स में लगभग 452 या 90 फीसदी कंपनियां, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में लगभग 95 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 90 कंपनियां 200 डीएमए से ऊपर कारोबार कर रही हैं।

बताते चलें की 200-डीएमए टेक्निकल विश्लेषण का एक अहम इंस्ट्रूमेंट है जो पिछले 200 दिनों में किसी स्टॉक के औसत क्लोजिंग प्राइस को बताता है। यह किसी स्टॉक के वर्तमान भाव के तुलना उसके मोमेंटम का आकलन करने में मदद करता है।

क्यों इतने स्टॉक 200-डीएमए स्तर से ऊपर कर रहे हैं कारोबार ?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च के डिप्टी हेड देवर्ष वकील का कहना है कि तमाम सेक्टरों में निवेशकों की तरफ से आई व्यापक खरीदारी एक बड़े आधार वाली रैली का संकेत है। इस समय बाजार में 1998-2000 की तरह सिर्फ आईटी, टेलीकॉम और मीडिया में जैसे कुछ ही सेक्टरों में तेजी नहीं आई है। बल्कि वर्तामान रैली का आधार पर बड़ा है। बाजार इस समय एक स्ट्रक्चरल बुल रन में है। इसमें किसी तरह की बुलबुला नहीं है। हालांकि इतनी बड़ी संख्या में 200 डीएमए स्तर से ऊपर कारोबार करने वाले स्टॉक्स को देखकर बुलिश ट्रेडर्स के मन में अब डर जरूर पैदा हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें