Sensex Outlook: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स के लिए इस साल का टारगेट घटा दिया है। हालांकि अभी भी यह टारगेट मौजूदा लेवल से 6 फीसदी से भी अधिक है। मॉर्गन स्टैनले का रुझान भारत पर बुलिश बना हुआ है लेकिन मॉर्गन स्टैनले इंडिया की रिधम देसाई का मानना है कि कई महीने के निचले स्तर पर जाने का खतरा अभी भी बना हुआ है। इस महीने की शुरुआत में यह रिकॉर्ड हाई से करीब 17 फीसदी डाउनसाइड 71500 के नीचे तक आ गया था। पिछले साल 27 सितंबर 2024 को यह 85,978.25 के रिकॉर्ड हाई पर था जिससे यह छह महीने से थोड़े ही अधिक समय में यह 16.93 फीसदी फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को 71,425.01 पर आ गया था।
