Get App

मॉर्गन स्टैनली ने कहा अभी और चल सकता है बुल मार्केट, फाइनेंशियल और कंज्यूमर सिक्लिकल शेयरों में होगी कमाई

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि प्राइवेट निवेश साइकिल नतीजों में और जान डाल सकता है। देश में घरेलू निवेश जल्द कम होने वाले नहीं हैं। अधिक FTAs और रुपये में ट्रेड कुछ और बड़े पॉजिटिव हैं। देश में प्रति व्यक्ति एनर्जी खपत आगे बढ़ने वाली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 3:00 PM
मॉर्गन स्टैनली ने कहा अभी और चल सकता है बुल मार्केट, फाइनेंशियल और कंज्यूमर सिक्लिकल शेयरों में होगी कमाई
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि प्राइवेट निवेश साइकिल नतीजों में और जान डाल सकता है। देश में घरेलू निवेश जल्द कम होने वाले नहीं हैं

बाजार में आज गिरावट जरूर है लेकिन मॉर्गन स्टैनली और जैफरीज जैसे दिग्गज विदेशी ब्रोकरेज का भारत को लेकर बुलिश नजरिया कायम है। दोनों ने अगले साल के लिए अपना आउटलुक और स्ट्रैटेजी पेश किया है। पहले मॉर्गन स्टैनली की बात करते हैं। 2025 के लिए मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रणनीति बताते हुए कहा कि बाजार में अभी तेजी बाकी है। काफी दौड़ चुके बुल मार्केट में अभी तेजी की और गुंजाइश है। मौजूदा बुल मार्केट 2003-2008 वाले बुल मार्केट से अवधि में बड़ा निकला है। लेकिन 2003-2008 के मुकाबले मौजूदा बुल मार्केट में रिटर्न एक तिहाई ही है। नतीजों की साइकिल अभी आधे रास्ते पर है। वैल्युएशन सस्ते हैं।

मॉर्गन स्टैनली: और क्यों चलेगा बाजार?

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि प्राइवेट निवेश साइकिल नतीजों में और जान डाल सकता है। देश में घरेलू निवेश जल्द कम होने वाले नहीं हैं। अधिक FTAs और रुपये में ट्रेड कुछ और बड़े पॉजिटिव हैं। देश में प्रति व्यक्ति एनर्जी खपत आगे बढ़ने वाली है। नतीजे और वैल्युएशन दोनों में आगे बढ़त की उम्मीद दिख रही है।

मॉर्गन स्टैनली: कहां बुलिश, कहां बियरिश ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें